शुल्क में छूट के लिए प्रार्थना पत्र
अपनी प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखकर अपना मासिक शुल्क कम कराने के लिए प्रार्थना कीजिये।
अथवा
शुल्क क्षमा (फीस माफ़ी) के लिए अपने प्रधानाध्यापक को प्रार्थना-पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य
पार्वती देवी कन्या इंटर कॉलेज
ऋषिकेश, देहरादून
विषय- मासिक शुल्क कम करने के लिए प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9 की छात्र हूँ। मेरे पिताजी की एक छोटी-सी कपड़े की दूकान है। उससे इतनी आमदनी नहीं हो पाती है की पुरे परिवार का खर्च चल संके। अपने परिवार में सबसे बड़ी संतान होने के कारण मेरी पढ़ाई भविष्य के लिए जरुरी है, परन्तु मेरे पिता सालभर की पूरी फीस नहीं दे पाएंगे।
अतः आपसे अनुरोध है की मुझे मासिक शुल्क आधा जमा करने की छूट दी जाए, जिससे की मैं सुचारु रूप से अपनी पढ़ाई जारी रख सकू और समय पर परीक्षा दे सकू।
मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ की मैं अच्छे अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन करुँगी।
आपकी दयालुता के लिए मैं सदा कृतज्ञ रहूंगी।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
रेशमा कुमारी
कक्षा- 9
रोल नंबर- ********
दिनांक- 12 मई 2023
इन्हे भी पढ़े-