UP Me School Kab Khulenge – दोस्तों आपका स्वागत है इस यूपी में स्कूल कब खुलेंगे (UP Me School Kab Khulenge) लेख में। यदि आप यूपी में स्कूल कब खुलेंगे, यूपी के कॉलेज कब खुलेंगे के बारे में जानना चाहते है तो आप सही पेज में आये है। हम इस लेख में आपको यूपी के सभी स्कूल को खोले जाने की ताजा अपडेट देने वाले है,
अभी-अभी हाल ही में बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टियों को और बढ़ा दिया है। अगर आपको जानना है की छुट्टिया कितने दिनों के लिए बढ़ी है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
यूपी में स्कूल कब खुलेंगे? (UP Me School Kab Khulenge)
यूपी के सभी अध्यापको और छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर यह है की यूपी सरकार द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों को बढ़ाकर स्कूल खुलने की तिथि को 2 जुलाई कर दिया गया है। अब यूपी के सभी स्कूल डेढ़ (1.5) महीना बाद 3 जुलाई को खोलने का आदेश जारी किया गया है। आमतौर पर यूपी के सभी स्कूलो की गर्मियों की छुट्टिया 20 मई से 30 जून तक की होती है।
SchoolKab Khulenge
इस समय काफी भीषण गर्मी पड़ रही है इसको मध्यनजर रखते हुए यूपी सरकार ने गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने का निर्णय लिया था। गर्मियों की छुट्टिया 20 मई 2023 से शुरू हुए थे और 15 जून 2023 को स्कूल खुलने की तारीख बताई गयी थी जो की होते है क़रीब 26 दिन की छुट्टिया होती है।
लेकिन गर्मियों की छुट्टिया बढ़ाने से स्कूल 15 जून को नहीं बल्कि 3 जुलाई को खुलने वाले है। जो की करीब होते है 44 दिन की छुट्टिया इसका मतलब गर्मियों की छुट्टियों में करीब 18 दिन की बड़ोतरी की गयी है।
गर्मियों की छुट्टिया बढ़ाने के कारण
यूपी में गर्मियों की छुट्टिया को बढ़ाने का एक ही कारण है की यूपी में इस समय जून के महीने में काफी गर्मी और लू पड़ती है इससे निम्नलिखित बीमारिया हो सकती है-
1. जलन और तप्ति: अधिक गर्मी के कारण व्यक्ति को तप्ति और जलन की समस्या हो सकती है। यह आत्मा और शारीरिक असहजता पैदा कर सकता है।
2. डिहाइड्रेशन: अधिक गर्मी में, व्यक्ति को शरीर से पानी की कमी हो सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। यह दिन में कम आपसी पिपासा, सूखी त्वचा, थकान, की समस्या का कारण बन सकता है।
3. गर्मी की दादी: ज्यादातर अधिक गर्मी के मौसम में, गर्मी की दादी (heat rash) का खतरा बढ़ता है, जिसमें त्वचा पर छोटे-छोटे दाने या दादी होती हैं।
4. लू: लू के पड़ने पर अधिक गर्मी और उच्च तापमान के कारण शरीर में गरमी की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लू के चिन्ह दिखाई देते हैं जैसे कि थकान, उन्मेष, मतली, और उच्च तापमान।
इन समस्याओं से बचने के लिए, अधिक गर्मी में सुरक्षित रहने के लिए पानी पीना, अधिक वायुवादन करना, अपने शरीर को सूखने देने और धूप में समय बिताने से बचाव किया जा सकता है।
इसीलिए गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ोतरी की गयी है।
FAQs
यूपी में स्कूल कब से खुलेंगे?
3 जुलाई 2023
क्या स्कूल खुलने पर ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी?
हां, स्कूल खुलने के बावजूद, ऑनलाइन शिक्षा को जारी रखने का प्रस्ताव भी हो सकता है, ताकि विद्यार्थियों को अपनी सुविधा के हिसाब से पढ़ाई करने का मौका मिल सके।
यूपी में कितने दिन की छुट्टिया बढ़ाई गयी है?
18 दिन की।
यूपी में छुट्टिया क्यों बढ़ाई गयी?
भीषण गर्मी और लू की वजह से छुट्टिया बढ़ाई गयी है।