क्या आप भी अपना Instagram Account Delete करना चाहते है? कई बार हम एक से ज्यादा ID बना लेते है या मजबूरन हमे अपनी Instagram Account को Delete करना पड़ता है इसलिए आज हम बात करेंगे की Permanently delete Instagram Account आप अपने Instagram Account को Delete कैसे करेंगे परमानेंटली। इंस्टाग्राम को डिलीट करने का सिंपल सा प्रोसेस है।
Permanently delete Instagram Account कैसे करे
सबसे पहले आपको अपना Instagram Account को ओपन कर लेना है।
फिर आपको 3 डॉट्स क्लिक करना है और सेटिंग के ऑप्शंस पर जाना है।
सेटिंग के बाद आपको अकाउंट पर जाना है अगर आपका इंस्टाग्राम App अपडेटेड है तो आपको नीचे ही Delete Account का ऑप्शन मिल जायेगा अगर Account Delete का ऑप्शन नहीं आया है तो फिर क्या करना होगा आगे पढ़े।
फिर आपको सेटिंग में नीचे Help के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Help Center में जाना है।
फिर से आपको दाहिने तरफ कार्नर पे 3 डॉट पे क्लिक करना है।
जैसे आप इस पर क्लिक करोगे आपको Manage Your Account पर जाना है फिर आपको Delete Your Account पर जाना है।
फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाये Read More-
उसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे
- Temporarily Deactivate Your Instagram account.
- Delete Your Instagram Account.
- Access Your Data on Instagram.
आपको जाना है पहले वाले ऑप्शन पे Temporarily Deactivate Your Instagram Account में और फिर से आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे
- Instagram.com from a computer.
- Instagram.com from a Mobile browser.
- Instagram App for iPhone.
आपको जाना है दूसरे वाले ऑप्शन पे Instagram.com from a Mobile browser इसमें नीचे आना है और आपको दिखेगा Delete Your Instagram Account Permanently इस पर आपको क्लिक करना है
आपको यहां पे सबसे ऊपर Android App Help दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है और Mobile browser Help पर क्लिक करना है। आपको थोड़ा सा नीचे आना है और Instagram.com from a Mobile browser पर क्लिक करना है। फिर आपको देखने को मिलेगा Delete Your Account Permanently का ऑप्शन। (नीचे चित्र देखे)
Delete Your Account Permanently पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा (नीचे चित्र देखे)
इस्पे क्लिक करने के बाद आपको ये रीज़न पूछेगा की आप अपना अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते है आप इसमें से कुछ भी ऑप्शन डाल सकते है। इसके बाद ये आपको अपना पासवर्ड डालने को बोलेगा आपको अपना पासवर्ड डाल देना है और Delete पर क्लिक कर देना है।
आपका अकाउंट 30 दिनों के अंदर डिलीट हो जायेगा।
Instagram Account Deactivate कैसे करे
Step 1- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पर आईडी से लोग इन करे जिस आईडी को आप डिसएबल करना चाहते है
Step 2- आईडी को लॉग-इन करने के बाद होम में निचे राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे
Step 3- क्लिक करने के बाद अब सबसे ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करे
Step 4- Setting and privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
Step 5- अब स्क्रोल करे और सबसे निचे जाये और आपको एक ऑप्शन मिलेगा Help इस पर क्लिक करे
Step 6- Help Center में जाये
Step 7- अब राइट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करे
Step 8- Manage your Account पर क्लिक करे
Step 9- अब delete your Account पर जाये
Step 10- इसके बाद आप temporarily Deactivate your instagram Account वाले ऑप्शन में जाये
Step 11- थोड़ा सा स्क्रोल करने के बाद आपको delete your instagram Account ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करे (निचे चित्र देखे)
Step 12- अब Android App Help पर क्लिक करे और Mobile Browser Help पर क्लिक करे (निचे चित्र देखे)
Step 13- अब थोड़ा सा स्क्रोल करे और फिर से delete your Account पर क्लिक करे
Step 14- अब temporarily Deactivate वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
Step 15- बस इतना करते ही आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगी बस आपको थोड़ा सा स्क्रोल करना है और पहले वाले बॉक्स में एक रीज़न देदे कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट कर ले
Step 16- और अंत में अपना पासवर्ड डाल दे और temporarily Deactivate Account वाले बटन पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका अकाउंट कुछ समय में ही डीएक्टिवेट हो जायेगा।
FAQs
क्या मैं अपने अकाउंट को पुनः सक्रिय कर सकता हूँ?
नहीं, एक बार अकाउंट हटाने के बाद आप उसे पुनः सक्रिय नहीं कर सकते।
क्या मैं अपने डेटा को सहेज सकता हूँ और बाद में अकाउंट हटा सकता हूँ?
हां, आप अपने डेटा को अकाउंट हटाने से पहले डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अकाउंट को हटा सकते हैं।
क्या अकाउंट हटाने के बाद मेरा यूजरनेम उपलब्ध रहेगा?
नहीं, आपका यूजरनेम उपलब्ध नहीं रहेगा, और वह दूसरे उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो सकता है।
क्या इंस्टाग्राम अकाउंट हटाने का कोई शुल्क है?
नहीं, अकाउंट हटाने की प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है।
क्या मैं अपने अकाउंट को किसी अन्य के साथ साझा कर सकता हूँ और फिर उसे हटा सकता हूँ?
हां, आप अपने अकाउंट को साझा कर सकते हैं, लेकिन जब आप उसे हटाते हैं, तो वह आपके साथ साझा नहीं रहेगा।