दोस्तों आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की लास्ट डेट आ चुकी है 31 मार्च 2023 तक अगर आप अपने Aadhar Card Link with Pan Card नहीं करते है तो जो पैन कार्ड है वो निष्क्रिय हो जायेगा आप उसे आगे इस्तेमाल नहीं कर पाओगे | तो आज मैं आपको बताऊंगा Pan Aadhaar Link Status की आपको चेक कैसे करना है की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं और अगर लिंक नहीं है तो कैसे इसको लिंक करना है इसका मैं आपको कम्पलीट प्रोसेस बताने वाला हूँ | उससे आपका Aadhar Card link Pan Card का काम हो जायेगा |
इसी के साथ मैं गवर्नमेंट ने बहुत सारे लोगो को आधार कार्ड पैन कार्ड को लिंक करने को लेकर के छूट भी दी है अगर आप उस काटोगेरी में आते है तो आपको एक हजार रुपए की फीस है वो आपको पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी आपको पैन आधार को लिंक करने की भी जरुरत नहीं होगी |
सबसे पहले आपको incometax.gov.in पे आना है |
अगर यह पर आपको पैन आधार से लिंक करना है तो क्विक लिंक के सेक्शन में आना है तो यह पर आपको एक ऑप्शन दिया गया है लिंक आधार का इसके जरिये हम आपने पैन आधार से लिंक कर सकते है
लेकिन यह पर लिंक करने से पहले अपना स्टेटस चेक करेंगे की एक्चुअल में हमे अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की जरुरत है या नहीं है | तो यह पर एक सेकंड टैब दी गयी है लिंक आधार स्टेटस की इस्पे आपको tap करना है इससे आप सभी का जो करंट स्टेटस है आप पैन कार्ड पहले से ही आधार से लिंक है या नहीं है ये पता लग जायेगा और आपको लिंक करने की जरुरत होगी तो यही पर ऑप्शन है लिंक करने का वो हाईलाइट हो जायेगा|
आपको यह पर पैन कार्ड का नम्बर और आधार कार्ड नम्बर डालना है view link Aaddhar status पर क्लिक करना है
आपको यह बता देगा की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं और यह पर ये हमारा आधार पैन से लिंक नहीं है हमको अपना आधार पैन से लिंक करने की जरुरत होगी | यही पर जो ब्लू कलर का लिंक दिया गया है इस पर आपको क्लिक करना है अब जैसे ही हमने इसको क्लिक किया हमारे सामने हमारा जो पैन कार्ड है उसको आधार से लिंक करने का ऑप्शन आ गया है जो की यह 3 स्टेप पर कम्पलीट होगा |
अब यह पर पैन को आधार से लिंक करना है तो आपको 1000 रुपये का लेट फीस लगेगा
यहां पर कुछ लोगो को गवर्नमेंट की तरफ से छूट भी दी गयी है जिनको अपने पैन को आधार से लिंक करने की फीस देने की जरुरत नहीं होगी
- NRIs
- Not a citizen of India
- age > 80 years as on date
- state of residence is ASSAM, MEGHALAYA OR JAMMU AND KASHMIR
अपने आधार को पैन से लिंक करने के लिए यहां पर अपना पैन कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर डाले और validate के ऑप्शन पे क्लिक करे
यहां पर एक नया टैब खुलेगा इसको आपने कंटिन्यू कर देना है
और यहां पर आपको डिटेल्स दाल देनी है ओर फिर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
फिर आपको अपनी OTP डाल देनी है
फिर अगले पेज पर आपको 3 ऑप्शंस शो होंगे आपको पहले ऑप्शंस में जाना है
और आपको वर्तमान ईयर डाल देना है और पेमेंट टाइप में पहला ऑप्शंस पर क्लिक करना है फिर नेक्स्ट करना है
1000 जो चार्जेज हमको लगाने है वो ऑनलाइन पेमेंट में करना है आप इनमे से किसी भी मोड से पेमेंट कर सकते है और नेक्स्ट करना है
आपको नए पेज में निचे जाना है और पे नाउ पर क्लिक करना है टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और आपको पेमेन्ट कर देना है आप अपनी पेमेंट की स्लिप भी डाउनलोड भी कर सकते है
आपको पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए कुछ और भी काम करने की जरुरत होगी लेकिन वो जो काम है आपको करीब 5-7 दिन के बाद ही करना है क्योकि आपने जो ऑनलाइन पेमेंट किया है इसको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से वेरीफाई किया जायेगा वह से 7 दिनों का टाइम लगता है उसके बाद से आपको इस पोर्टल पे आना है
और आपको लिंक आधार के ऑप्शंस पर क्लिक करना है और फिर आपको अपना पैन कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर है वो फील करना है फिर आपको वलिदाते के ऑप्शन पे क्लिक करना है
अब जैसे आप वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे आपने जो पैन को आधार से लिंक करने का जो पेमेंट किया था तो आप सभी के सामने इस तरह का मैसेज आएगा आपको फिर से कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले – Read More
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा आपको इसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है और लिंक आधार पर क्लिक करना है
बस इतना करते ही आपको पैन से लिंक करने की जो रिक्वेस्ट है वो सेकुसेफुल दर्ज हो चुकी है
अगर आपको अपना पैन आधार से लिंक हुआ है या नहीं ये चेक करना है तो आपको लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करना है और अपना पैन नम्बर और आधार नम्बर डाल देना है व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करना है
अगर आपको आधार पैन से लिंक हो चूका होगा तो आपको इस तरह का मैसेज आ जायेगा |
SMS से आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक कैसे करे? PAN card ko Aadhar card se Kaise Link Kare by SMS ?
- अपने फोन में message का App खोले .
- फिर न्यू मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- नए message में UIDPAN (स्पेस) आपका आधार नम्बर (स्पेस) आपका पैन कार्ड नम्बर। इस टेक्स्ट को सही टाइप करे और सही Fill करे |
- अब यह मैसेज 567678 या 56161 इस पर भेज दे
- कुछ ही समय में आपको एक मैसेज आएगा | जिसमे आपको आपके Link Aadhar to pan card की प्रकिर्या पूरी होने के बारे में बताया जायेगा |