अपने मित्र को अपने जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र लिखिए।
27, सेक्टर 2
गुड़गांव
दिनांक- 1 नवंबर 2023
प्रिय शुभम,
आशा है तुम स्वस्थ्य और खुश होंगे। मैं भी यहाँ सकुशल हूँ। इस बार मैं अपना जन्मदिन धूमधाम से मानाने की सोच रहा हूँ। कुछ ऐसा संयोग पड़ रहा है की चार साल बाद भैया अमेरिका से उसी दिन आ रहे है। माँ, पिताजी व भाभी सब उस दिन अर्थात मेरे जन्मदिन पर पार्टी कने का मन बना रहे है। भैया ने मुझे वचन दिया है की वे पार्टी के समय तक अवश्य आ पहुंचेंगे, इसलिए सबकुछ तय ही समझना। तुम्हे आना ही होगा। सुनीता, सोनू, मुन्ना, पिंकू सब शाम चार बजे ही आ जायेंगे।
अरे! तुम्हे मेरे जन्मदिन की तारीख तो याद है न? 22 नवंबर। 22 नवंबर को रविवार है, अतः तुम्हारे लिए छुट्टी की भी कोई समस्या नहीं है। सब लोग आ रहे है। तुम भी आना मत भूलना।
हालाँकि जन्मदिन की पार्टी शाम 5 बजे है, परन्तु सुबह 11 बजे यज्ञ-हवन तथा सत्यनारायण की पूजा भी होगी। 2 बजे दोपहर के खाने के बाद पार्टी की तैयारी में हम सब जुट जायेंगे। बहुत आनंद आएगा।
तुम्हारा परम् मित्र
मोहित
इन्हे भी पढ़े-