Internet Kranti Essay In Hindi | इंटरनेट क्रांति पर निबंध

Internet Kranti Essay In Hindi-आज के युग में जब हम इंटरनेट की बात करते हैं, तो यह जनसाधारण के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इंटरनेट का आविष्कार एक महत्वपूर्ण क्रांति का हिस्सा है, जिसने हमारे जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित किया है। इस निबंध में, हम Internet Kranti Essay In Hindi, इंटरनेट क्रांति के महत्वपूर्ण पहलुओं को जानेंगे और देखेंगे कि इसने हमारे समाज और व्यक्तिगत जीवन को कैसे प्रभावित किया है।

इंटरनेट क्रांति का आविष्कार एक महत्वपूर्ण और रोचक कदम था। इसका आविष्कार अर्पणेट वेबर नामक इंजीनियर और वैज्ञानिक द्वारा किया गया था, जिन्होंने 1991 में प्रथम वेब पेज को बनाया था। इसके बाद, इंटरनेट का विस्तार हुआ और आजके दिन में यह एक महत्वपूर्ण जीवन का हिस्सा बन गया है।

Internet Kranti Essay In Hindi
Internet Kranti Essay In Hindi

Internet Kranti Essay In Hindi (इंटरनेट क्रांति पर निबंध 1000 शब्द)

प्रस्तावना

इंटरनेट जिसका नाम आज से कुछ साल पूर्व किसी ने सुना  भी नहीं था। आजकल बच्चो की जुबान पर भी यह नाम है। बदलते समय के साथ हमें बहुत सारे बदलाव देखने को मिले है। वर्तमान में सबसे बड़ा बदलाव तेजी से हो रहा है वह इंटरनेट है। इंटरनेट से बहुत प्रकार के बदलाव देखने को मिले है।

इंटरनेट एक क्रांति के रूप में

यह हमारे जीवन में एक क्रांति की तरह आया है। जिस तरह से किसी भी देश के कुछ लोग किसी समस्या से निपटने के लिए क्रांति प्रारम्भ करते है और अन्य लोग धीरे धीरे उसे जुड़ते जाते है और क्रांति प्रारम्भ हो जाती है। उसी तरह इंटरनेट भी है क्रांति की तरह है जिसे शुरुआत में कुछ लोगो ने ही उपयोग किया और अब यह सम्पूर्ण देशो की जनता में लोकप्रिय हो गया है।

इंटरनेट का विकास

जब से देश में इंटरनेट का विकास हो गया है तो उसके बाद से हर कोई व्यक्ति मोबाइल का उपयोग करने लगा है। इसके द्वारा एक दूसरे को व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, साधारण मेसेज कई प्रकार के अप्प्स के द्वारा एक दूसरे से लोग मेसेज पर बनते करने लगे है। वर्तमान में जिओ, रिलायंस तथा अन्य सभी कम्पनियो ने अपने पैक बहुत ही ज्यादा सस्ते कर दिए है जिससे की हर व्यक्ति इसका उपोग करने लगा है।

कंपनियों द्वारा इंटरनेट क्रांति

कंपनी काम दाम पर ग्राहक को इंटरनेट डाटा तथा कॉलिंग सुविधा उपलब्ध करवाती है। वर्तमान में इंटरनेट की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। इंटरनेट का प्रयोग वर्तमान में नगरों से लेकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में होने लगा है।

इंटरनेट के फायदे

वर्तमान में आदमी घर पर बैठकर भी इंटरनेट का प्रयोग बहुत ही ज्यादा आसानी से करने लगा है। वह घर बैठे बहुत सारे सामान इंटरनेट पर आर्डर करके अपने घर पर ही बैठे हुए पाने लगा है। जैसे पाठ्या सामग्री, फल, सब्जी, तथा अन्य खाद्य सामग्री, कपड़े, जूते और विभिन्न प्रकार के गृह सामग्री वह घर बैठे आर्डर करके आसानी से प्राप्त कर सकता है। जिसे की ऑनलाइन शॉपिंग के नाम से जाना जाता है।

वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग

इसके द्वारा आम आदमी रेलवे, हवाई जहाज, बस, मूवी, होटल आदि के टिकट घर बैठे बुक करवा सकता है। इंटरनेट के द्वारा हम किसी भी विषय के बारे में आसानी से घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते है। वर्तमान में हम इंटरनेट के द्वारा मोबाइल तथा कंप्यूटर में गेम खेल सकते है। गाने सुन सकते है। फिल्मे देख सकते है। हर किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इंटरनेट के दुरूपयोग

इस से हमें कई सुविधाएं लाभ भी प्राप्त हुए है तो वही इसके बहुत सारे दुष्परिणाम भी है। इंटरनेट के उपयोग के द्वारा बच्चे बहुत ज्यादा समय फ़ोन कंप्यूटर में गेम खेलने में लगते है और वह अन्य आउटडोर गेम्स नहीं खेलते है जिसके कारण उनका सम्पूर्ण विकास नहीं होता है। इंटरनेट के उपयोग से अनजान व्यक्तियों के सम्बन्ध में भी आ जाते है उन्हें हम हमारी सम्पूर्ण जानकारी दे देते है जिससे हम स्कैम में फस जाते है।

इंटरनेट से अपराधों को कैसे मिला बढ़ावा

इससे बहुत सारे अपराधों को बढ़ावा मिला है जैसे ऑनलाइन चोरी। बहुत सारे अपराधी इंटरनेट का प्रयोग करके के विभिन्न प्रकार के गैर क़ानूनी कार्य करने लगते है। बच्चे इसका उपयोग ज्यादा करते है और अपने आप को समय से पहले बड़ा समझने लग जाते है। इंटरनेट पर गलत वस्तु को देखते है जिसका उनके दिमाग पर बहुत बुरा असर हो सकता है। वर्तमान में इंटरनेट का प्रयोग बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है। इंटरनेट हमारे लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है। इससे हम बहुत सारे कार्य बहुत ही आसानी से कर सकते है। किसी भी विषयवस्तु के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

यदि हम इंटेररनेट का प्रयोग सूझबूझ और समझदारी से करे तो ये हमारे लिए लाभकारी है और यदि हम इसका दुरूपयोग करना चाहे तो वह भी बहुत ही ज्यादा आसानी से कर सकते है। यह हम पर निर्भर करता है की हम इस का कैसे उपयोग करते है। जैसे की कहा जाता है, की हर चीज जिसका फायदा होता है। तो उसका उल्टा नुक्सान भी होता है। उसी तरह से इंटरनेट की फायदे बहुत सारे है। लेकिन इंटरनेट के माद्यम से दिन प्रतिदिन कई प्रकार के अपराध बढ़ते हुए देखने को मिल रहे है इंटरनेट के माध्यम से बढ़ रहे अपराध जो लोगो के लिए घातक सिद्ध हो रहे है।

निष्कर्ष

वर्तमान समय में इंटरनेट इंसान की हॉबी बन चूका है। इंटरनेट के बिना मनुष्य का रहना मुश्किल हो चूका है। मनुष्य को यदि इंटरनेट और मोबाइल की सुविधा दे दी जाये, तो वह अकेला कई दिनों तक एक रूम में भी रह सकता है। लेकिन इंटरनेट के बिना 1 मिनट भी इंसान अपना गुजारा नहीं चला सकता है। इंटरनेट की लत लोगो को लग चुकी है।

इंटरनेट विषय पर 100 शब्दों में निबंध कैसे लिखे?

इंटरनेट दुनिया का सबसे विशाल नेटवर्क है जो सभी कंप्यूटर को जोड़ता है। यह आज की दुनिया की सबसे बड़ी जरुरत है जिसने लोगो की जिंदगी को सरल बना दिया है। इसके माध्यम से हम घर बैठे बिना समय व्यय किते कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते है। यह  व्यापर को विस्तृत करने और धन अर्जित करने का भी साधन है। इसके अत्यधिक प्रयोग से समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। इससे स्वस्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। हमे इंटरनेट का सीमित मात्रा में और सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। इंटरनेट से तकनीक के छेत्र में क्रांति आयी है।

इंटरनेट क्रांति निबंध लाभ

(1)- इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी प्रकार के सवाल का जबाव आसानी से प्राप्त कर सकते है।

(2)- इंटरनेट के माध्यम से हम देश, विदेश के किसी भी कोने में बैठकर किसी से भी बात कर सकते है।

(3)- इंटरनेट एक वर्ड वाइड वेब है जिसमे हम किसी भी जगह से ईमेल के द्वारा अपने दस्तावेज भेज या प्राप्त कर सकते है।

(4)- इंटरनेट के द्वारा हम पुराने से पुराने गाने डाउनलोड कर सकते है फ्री में और वीडियो में माध्यम से भी देख सकते है।

(5)- इंटरनेट के माध्यम से हम बिजली बिल, गैस का बिल, पानी का बिल और कई सारे टिकट बुकिंग कर सकते है जैसे फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है, रेलवे की टिकट बुक कर सकते है, होटल का रूम बुक कर सकते है और कई सारे फॉर्म अपने मोबाइल फ़ोन से ही भर सकते है।

(6)- इंटरनेट के माध्यम से आज हम वीडियो या ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करके पढ़ाई भी कर सकते है।

(7)- इंटरनेट के माध्यम से पार्ट टाइम जॉब करके भी पैसे कमाए जा सकते है और ऑनलाइन पैसे कमाने के सैकड़ो तरीके है जिनमे से आप किसी भी फेल्ड में काम करके पैसे कमा सकते है।

इन्हे भी पढ़े-

FAQs

इंटरनेट क्रांति का अर्थ क्या है?

“इंटरनेट क्रांति” का अर्थ है इंटरनेट के आविष्कार और प्रयोग में आये बदलावों का समय। यह एक ऐसा समय है जब इंटरनेट ने हमारे जीवन के कई पहलुओं को परिवर्तित किया है, जैसे कि जानकारी का पहुंच, व्यापार, शिक्षा, और संचरण। इसके माध्यम से हम विश्वभर के साथ जुड़ सकते हैं और नए तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए, “इंटरनेट क्रांति” एक महत्वपूर्ण मानव इतिहास का हिस्सा है, जो हमारे समाज और व्यक्तिगत जीवन को सुधारने में मदद करता है।

भारत में इंटरनेट क्रांति की शुरुआत कब से हुई?

भारत में इंटरनेट क्रांति की शुरुआत 15 अगस्त 1995 से हुई।

भारत में इंटरनेट क्रांति के जनक कौन है?

भारत में इंटरनेट क्रांति के जनक ब्रिजयेन्द्र कुमार सिंगल को माना जाता है।

इंटरनेट विषय पर 100 शब्दों में निबंध कैसे लिखे?

इंटरनेट दुनिया का सबसे विशाल नेटवर्क है जो सभी कंप्यूटर को जोड़ता है। यह आज की दुनिया की सबसे बड़ी जरुरत है जिसने लोगो की जिंदगी को सरल बना दिया है। इसके माध्यम से हम घर बैठे बिना समय व्यय किते कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते है। यह  व्यापर को विस्तृत करने और धन अर्जित करने का भी साधन है। इसके अत्यधिक प्रयोग से समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। इससे स्वस्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। हमे इंटरनेट का सीमित मात्रा में और सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। इंटरनेट से तकनीक के छेत्र में क्रांति आयी है।

इंटरनेट का जनक कौन है?

इंटरनेट का जनक विंट सर्फ़ को कहा जाता है।

Leave a Comment