Internet Essay In Hindi

Internet Essay In Hindi- इंटरनेट मनुष्य को मिला हुआ एक उपहार है जिसके माद्यम से मनुष्य का जीवन आसान हो गया है। इंटरनेट की वजह से मनुष्य के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, जिससे हम कोई भी काम आसानी से कर सकते है। इंटरनेट एक वैश्विक नेटवर्क है जो पूरी दुनिया के कम्पूटरो को एक साथ जोड़ता है। इंटरनेट की वजह से हम देश विदेश के लोगो से जुड़े हुए है। तो आईये दोस्तों Internet Essay In Hindi में एक बढ़िया निबंध लेखन करते है।

Internet Essay In Hindi

Internet Essay In Hindi

प्रस्तावना

इंटरनेट हमारे आज के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। आज के समय में इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय नेटवर्क बन चूका है। इंटरनेट की आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का आविष्कार भी माना जाता है। बच्चे हो या बड़े सभी लोग इसका प्रयोग करना अच्छी तरह से जानते है। इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, जिससे हम कोई भी काम घर से बाहर गए बिना ही कर सकते है जैसे- बिल जमा करना, फ़िल्म देखना, व्यापारिक लेनदेन करना, सामान खरीदना आदि काम कर सकते है। अब ये हमारे जीवन का ख़ास हिस्सा बन चूका है हम कह सकते है की इसके बिना हमे अपने रोजमर्रा के जीवन में तमाम मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है। जैसे हवा बिना जीना मुश्किल है ठीक वैसे ही आज इंटरनेट के बिना एक कदम उठाना भी मुश्किल हो रहा है।

इंटरनेट का उपयोग

इसकी बेहतर उपयोगिता और आरामदायक सेवाओं के चलते इसका लगभग सभी इंसान उपयोग करते है, और इसका हर जगह उपयोग किया जाता है। जैसे स्कूल, कॉलेज, बैंक, दुकाने, मोल, स्टेशन, हवाईअड्डा, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, मेडिकोज और अन्य जगहों पर भी होता है। जब हम इंटरनेट का उपयोग करना चाहते है, तो पैसे से रिचार्ज करना पड़ता है और अगर हम रिचार्ज नहीं करते है तो हम इसे इस्तेमाल नहीं कर पाते है। इसका रिचार्ज हमारी क्षमता पर निर्भर करता है। हम कितने भी रूपये का और कितने भी टाइम का कर सकते है। आज के विजयनिक युग में कंप्यूटर हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है, और गजब की बात तो यह है की कंप्यूटर के भी लगभग आधे से ज्यादा काम इंटरनेट के बिना नहीं हो सकते है। और इसलिए हम इनके न होने पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है।

इंटरनेट से हमें बहुत सी सुविधाएं भी प्राप्त होती है जैसे- शॉपिंग करना, दोस्तों रिस्तेदारो से दूर रहते हुए भी वीडियो के माध्यम से बातचीत करना, घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाना, घर बैठे रेल-बस और टैक्सी के टिकट बुक करना, घर से ही ऑफिस का काम करना और भी कई सुविधाएं प्राप्त होती है।

इंटरनेट के फायदे

(1)- इंटरनेट के माद्यम से हम किसी भी तरह की जानकारी मिंटो में प्राप्त कर सकते है।

(2)- इंटरनेट के माद्यम से दूर बैठे लोगो के साथ बाते कर सकते है, उन्हें देख सकते है या ईमेल कर सकते है।

(3)- इंटरनेट के माद्यम से गाने, फ़िल्म, गेम आदि डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन भी खेल सकते है।

(4)- यह मनोरंजन के लिए एक बेहद ही अच्छा साधन माना जाता है।

(5)- इसकी मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन नौकरी आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकते है।

(6)- इसमें आप सोशल मीडिया की सहायता से लोगो से जुड़ सकते है।

इंटरनेट के नुकसान

(1)- इंटरनेक का सबसे बड़ा नुक्सान है की आपको इसकी आदत सी हो जाती है और इससे आपका बहुत समय बर्बाद हो जाता है।

(2)- इंटरनेट पर ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया आदि का प्रयोग करने पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि का गलत प्रयोग हो सकता है।

(3)- सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये ऑनलाइन चैटिंग करने से हम वास्तविक जीवन से कही न कही दूर होते जा रहे है।

(4)- कभी-कभी इंटरनेट के माद्यम से हमे स्पैम ईमेल आ जाते है, जो हमारे गोपनीय दस्तावेजों की चोरी कर लेते है।

(5)- इंटरनेट के उपयोग से हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में वाइरस आने का खतरा बना रहता है, जिससे हमारे जरुरी दस्तावेज नस्ट हो सकते है।

(6)- इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी आपत्तिजनक सामग्री उपलब्ध होती है जिसको देखकर बच्चो पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

उपसंहार

इंटरनेट का हमारे जीवन में प्रवेश होते ही हमारी जीवन शैली बुलंदियों के शिखरों को छूने लगी है। परन्तु इंटरनेट का हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरीके से प्रभाव पड़ता है। ये जहा कामकर्ता के लिए फायदेमंद है वही छोटे बच्चो और युवाओ के लिए विनाशकारी भी है। इसका उपयोग हमें किसी न किसी काम के लिए ही करना चाहिए। ना की समय बर्बाद करने के लिए हमें अपने बच्चो और भाई बहनो पर ध्यान देना चाहिए की कही वह इसकी वजह से कोई बुरी आदत के शिकार तो नहीं हो रहे है, अर्थात उन्हें इसकी लत तो नहीं लग रही है, जिससे उन्हें कोई नुक्सान पहुंचे।

गाय पर निबंध

इंटरनेट विषय पर 100 शब्दो में निबंध कैसे लिखे?

इंटरनेट दुनिया का सबसे विशाल नेटवर्क है जो सभी कंप्यूटर को जोड़ता है। यह आज की दुनिया की सबसे बड़ी जरुरत है जिसने लोगो की जिंदगी को सरल बना दिया है। इसके माद्यम से हम घर बैठे बिना समय व्यय किये कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते है। यह व्यापर को विस्तृत करने और धन अर्जित करने का भी साधन है। इसके अत्यधिक प्रयोग से समय और धना दोनों की बर्बादी होती है। इससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। हमे इंटरनेट का सीमित मात्रा में और सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। इंटरनेट से तकनीक के छेत्र में क्रांति आयी है।

इन्हे भी पढ़े-

Leave a Comment