How to check internet speed in mobile

How to check internet speed in mobile– आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप अपनी इंटरनेट स्पीड मोबाइल में कैसे चेक कर सकते है। मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए कई सारे तरीके है मैं आपको सबसे आसान वाले 2 बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपनी इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते है।

इंटरनेट की गति क्या होती है? (What is the speed of the Internet?)

  • इंटरनेट की गति यूजर को ब्रॉडबैंड कनेक्शन की दर और क्वालिटी को मापती है।
  • इंटरनेट की गति को मेगाबिट प्रति सेकंड (Mbps) में मापा जाता है।

इंटरनेट की गति की जरुरत क्यों होती है? (Why is internet speed important?)

इंटरनेट की गति से ऑपरेटर वेबसाइट लोडिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, और फाइल डाउनलोड में बेहतर या जल्दी होनी वाली प्रोसेस में अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकता है।

इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करे? (How to check internet speed in mobile)

SpeedTest App-

How to check internet speed in mobile

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करना है Speedtest. आपको ये एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है।
  • आपको स्पीडटेस्ट अप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लेना है।
  • आपने करते ही आपके सामने GO का ऑप्शन आ जायेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको ये आपके इंटरनेट की स्पीड बता देगा। और ये आपको uploading स्पीड भी बता देगा।
  • अगर आपको अप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना है तो अपने ब्राउज़र पर Speedtest.net सर्च करे और अपनी इंटरनेट स्पीड देखे।

Fast.Com-

How to check internet speed in mobile

इस एप्लीकेशन को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो सिम्पली आपको अपने ब्राउज़र या गूगल में सर्च करना है Fast.com आपने पहले ही लिंक पर क्लिक करना है और आपको ये साइट आपकी इंटरनेट की स्पीड बता देगी। और आपको ये वेबसाइट आपकी इंटरनेट स्पीड और Uploading स्पीड और downloading स्पीड और पिंग भी दिखा देगा।

फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाये Read more –

  1. डाउनलोड स्पीड- इंटरनेट से डाटा डाउनलोड करने की स्पीड को डाउनलोड स्पीड कहते है।
  2. अपलोड स्पीड- इंटरनेट पर डाटा अपलोड करने की स्पीड को अपलोड स्पीड कहते है।
  3. पिंग- इंटरनेट कनेक्शन के लिए सर्वर तक जाने में लगने वाला समय पिंग कहलाता  है।

इंटरनेट की गति को क्यों मापते है? (Why is the speed of the internet measured?)

  • इंटरनेट की गति की जांच से यूजर अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड को माप सकता है।
  • यह यूजर को इंटरनेट की गति की समस्याओं का पता लगाने और सुधार करने में मदद कर सकती है।

इन्हे भी पढ़िए-

Leave a Comment