Hindi Poem For Class 1

Hindi Poem For Class 1- बच्चों के लिए कविताएँ उनकी शिक्षा और मनोरंजन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। यह कविताएँ उन्हें न केवल शब्दों के साथ खेलने का मौका देती हैं, बल्कि उनकी भाषा और व्यक्तिगतता को विकसित करने में भी मदद करती हैं। “Hindi Poem For Class 1″ यह लेख छोटे बच्चों के लिए कुछ प्यारी कविताओं का संग्रह प्रस्तुत करता है, जो उन्हें न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ावा देते हैं।

Hindi Poem For Class 1

Hindi Poem for class 1

आम की टोकरी

छह साल की छोकरी,

भरकर लायी टोकरी,

टोकरी में आम है,

नहीं बताती दाम है,

दिखा दिखाकर टोकरी,

हमें बुलाती छोकरी,

हमको देती आम है,

नहीं बताती नाम है,

नाम नहीं है अब पूछना,

हमें आम है चूसना।


Easy Hindi Poem For Class 1

आलू कचालू बेटा कहा गए थे।

आलू कचालू बेटा कहा गए थे,

बैगन की टोकरी में सो रहे थे,

बैगन ने लात मारी रो रहे थे,

मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे।

आलू कचालू बेटा कहा गए थे,

टमाटर की टोकरी में खेल रहे थे,

टमाटर ने लात मारी रो रहे थे,

पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे।

आलू कचालू बेटा कहा गए थे,

गाजर के बाग में खेल रहे थे,

गाजर ने लात मारा रो रहे थे,

मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे।

आलू कचालू बेटा कहा गए थे,

गोभी के बिस्तर में खेल रहे थे,

गोभी ने लात मारा रो रहे थे,

पापा ने पैसे दिए हंस रहे थे।


1st Standard Poem In Hindi

पतंग

सर-सर, सर-सर उडी पतंग,

फर-फर, फर-फर उड़ी पतंग,

इसको काटा, उसको काटा,

खूब लगाया सैर सपाटा।

अब लड़ने में जुटी पतंग,

अरे कट गयी लूटी पतंग।

सर-सर, सर-सर उडी पतंग,

फर-फर, फर-फर उडी पतंग।


Hindi Poem For Class 1

एक मोटा हाथी

एक मोटा हाथी घूमने गया

मकड़ी की जाल में जाके वो फसा

जाल को देखा देखके डरा

दूसरे हाथी को इशारे से बुलाया

इधर-आ, इधर-आ, इधर-आ हां।

दो मोटे हाथी घूमने गए

गहरी नदी में जाके वो फसे

पानी को देखा देखके डरे

तीसरे हाथी को इशारे से बुलाया

इधर-आ, इधर-आ, इधर-आ हां।

तीन मोटे हाथी घूमने गए

शिकारी के पिंजरे जाके वो फसे

शिकारी को देखा देखके वो डरे

चौथे हाथी को इशारे से बुलाया

इधर-आ, इधर-आ, इधर-आ हां।

चार मोटे हाथी घूमने चले

कीचड़ में जाके जब वो गिरे

खुद को देखा देख के डरे

पाचवे हाथी को इशारे से बुलाया

इधर-आ, इधर-आ, इधर-आ हां।

पांच मोटे हाथी अपने घर चले

मकड़ी के जाल में जाके वो फसे

मकड़ी ने देखा देख के हँसी

अपना जाला उसने हटाया

सारे हाथी मिल के कूदने लगे,

सारे हाथी मिलके नाचने लगे,

सारे हाथी मिलके खेलने लगे।


Short Hindi Poems For Class 1

ऊपर पंखा चलता है

ऊपर पंखा चलता है, नीचे मुन्ना सोता है,

सोते सोते भूख लगी, खाली बेटा मुगफली

मूंगफली में दाना नहीं,

तुम भी मेरे मामा नहीं,

मामा गया दिल्ली, वह से लाया बिल्ली,

बिल्ली ने मारा पंजा, मामा हो गया गंजा।


Hindi Poem For Class 1

लकड़ी की काठी

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा,

घोड़े की दुम पे जो मारा हथोड़ा,

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दुम उठा के दौड़ा।

घोड़ा पंहुचा चौक में, चौक में था नायी,

घोड़ा जी की नाइ ने हजामत जो बनायी,

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, घोड़ा दुम उठा के दौड़ा,

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा,

घोड़े की दुम पे जो मारा हथोड़ा,

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दुम उठा के दौड़ा।

घोड़ा था घमंडी, पंहुचा सब्जी मंडी,

सब्जी मंडी बर्फ पड़ी थी

बर्फ में लग गयी ठंडी,

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, घोड़ा दुम उठा के दौड़ा।

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा,

घोड़े की दुम पे जो मारा हथोड़ा,

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दुम उठा के दौड़ा।


Hindi Kavita For Class 1

चूहे को बुखार है

आज मंगलवार है, चूहे को बुखार है,

चूहा गया डॉक्टर के पास,

डॉक्टर ने लगाई सुई,

चूहा बोला उइ-उई-उई, उई-उई-उई।

आज बुधवार है, बिल्ली को बुखार है,

बिल्ली गयी डॉक्टर के पास,

डॉक्टर ने लगाई सुई,

बिल्ली बोली उइ-उई-उई, उई-उई-उई।

आज गुरुवार है, चूहे को बुखार है,

चूहा गया डॉक्टर के पास,

डॉक्टर ने खिलाई दवा,

चूहा बोला वाह-वाह-वाह, वाह-वाह-वाह।


Hindi Poem For Class 1 and 2

बन्दर मामा

बन्दर मामा पहन पजामा, दावत खाने आये,

पीला कुर्ता, टोपी, जूता, पहन बहुत इतराये

रस्गुला थे जी ललचाया मुँह में रखा गफ से,

नरम-नरम था गरम-गरम था जीभ जल गयी लभ से,

बंदर मामा रोते-रोते वापस घर को आये,

 फेका कुर्ता, फेंकी टोपी, रोये और पछताए।

बन्दर मामा पहन पजामा, दावत खाने आये,

पीला कुर्ता, टोपी, जूता, पहन बहुत इतराये

समोसे देखा जी ललचाया मुँह में रखा गफ से,

नरम-नरम था गरम-गरम था जीभ जल गयी लभ से,

बंदर मामा रोते-रोते वापस घर को आये,

 फेका कुर्ता, फेंकी टोपी, रोये और पछताए।


Short Hindi Poems For Class 1

हाथी राजा

हाथी राजा कहा चले, सूट हिलाकर कहा चले,

मेरे घर भी आओ न, हलुआ पूरी खाओ न

आओ बैठो कुर्सी पर, कुर्सी बोली चतर पटर।

हाथी राजा कहा चले, सूट हिलाकर कहा चले,

मेरे घर भी आओ न, हलुआ पूरी खाओ न

आओ बैठो कुर्सी पर, कुर्सी बोली चतर पटर।


Hindi Poem For Kids Class 1

चंदा मामा

चंदा मामा दूर के, पोहे पकाये पुर के

आप खाये थाली में, मुन्ना को दे प्याली में,

प्याली गयी टूट, मुन्ना गया रूठ

मुन्ने को मनाएंगे, दूध मलाई खाएंगे,

उड़नखटोला बैठकर मुन्ना चंदा के घर जायेगा,

तारो के संग आंखमिचोली खेल के दिल बहलाएगा,

खेल कूद से जब मेरे मुन्ने का मन भर जायेगा

ठुमक ठुमक कर मेरा मुन्ना वापस घर को आएगा।


Kavita In Hindi For Class 1

कालू मदारी आया

कालू मदारी आया, कालू मदारी आया,

काला अपना भालू लाया, काला अपना भालू लाया,

मन्नू आयी दीपक आया, पूजा आयी, सोनू आया,

भीड़ लगी, भीड़ लगी, डम-डम-डम डमरू बाजा

कालू का भालू नाचा, कालू का भालू नाचा।


Hindi Diwas Poem For Class 1

तोता

तोता हु मैं तोता हु, हरे रंग का तोता हु।

चोंच लाल है बड़ी टकीली

आँखे है मेरी बड़ी चमकीली

चाल है मेरी बड़ी निराली

सब के मन को भाता हु।

तोता हु मैं तोता हु, हरे रंग का तोता हु।

तुम जो बोलो नक़ल तुम्हारी, बोली की कर सकता हु

डाल डाल पर उड़ता फिरता मिठू-मिठू गाता हु

तोता हु मैं तोता हु, हरे रंग का तोता हु।

एप्पल या अमरुद, आम, कुतर कुतर कर खाता हु

मिर्ची हरी पसंद मुझे है झट से झट कर जाता हु

तोता हु मैं तोता हु, हरे रंग का तोता हु।

जब जब माली आता है, पत्तो में छिप जाता हु

अगर पकड़ने आये कोई झट से ऊपर उड़ जाता हु

तोता हु मैं तोता हु, हरे रंग का तोता हु।


Short Hindi Poems For Class 1

मछली जल की रानी

मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है

हाथ लगाओ तो डर जाएगी,

बाहर निकालो तो मर जाएगी,

पानी में डालो तो तैर जाएगी।

मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है।


Hindi Poem Competition For Class 1

आहा टमाटर 

आहा टमाटर बड़े मजेदार,

वाह टमाटर बड़े मजेदार।

एक दिन इसको चूहे ने खाया,

बिल्ली को भी मार भगाया।

आहा टमाटर बड़े मजेदार,

वाह टमाटर बड़े मजेदार।

एक दिन इसको चींटी ने खाया,

हाथी को भी मार भगाया।

आहा टमाटर बड़े मजेदार,

वाह टमाटर बड़े मजेदार।

एक दिन इसको पतलू ने खाया,

मोटू को भी मार भगाया।

आहा टमाटर बड़े मजेदार,

वाह टमाटर बड़े मजेदार।


Hindi Poem For Kids Class 1

धोबी आया

धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लाया,

एक, दो, तीन। एक, दो, तीन।

धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लाया,

चार, पांच, छह:। चार पांच छह:।

धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लाया,

सात, आठ, नो। सात, आठ, नो।

धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लाया,

दस, दस, दस। दस, दस, दस।

सब्जीवाला आया सब्जीवाला, कितनी सब्जी लाया,

एक, दो, तीन। एक, दो, तीन।

सब्जीवाला आया सब्जीवाला, कितनी सब्जी लाया,

चार, पांच, छह:। चार पांच छह:।

सब्जीवाला आया सब्जीवाला, कितनी सब्जी लाया,

सात, आठ, नो। सात, आठ, नो।

सब्जीवाला आया सब्जीवाला, कितनी सब्जी लाया,

दस, दस, दस। दस, दस, दस।

फलवाला आया, फलवाला आया कितने फल लाया,

एक, दो, तीन। एक, दो, तीन।

फलवाला आया, फलवाला आया कितने फल लाया,

चार, पांच, छह:। चार पांच छह:।

फलवाला आया, फलवाला आया कितने फल लाया,

सात, आठ, नो। सात, आठ, नो।

फलवाला आया, फलवाला आया कितने फल लाया,

दस, दस, दस। दस, दस, दस।


Simple Hindi Poems For Class 1

चुन्नू मुन्नू दो भाई

लाला जी ने केला खाया, केला खाके मुह पिचकाया

मुँह पिचकाके तोंद फुलाई, तोंद फुलाकर कदम बढ़ाया

कदम के नीचे छिलका आया,

लाला जी गिरे धड़ाम,

मुँह से निकला हाय राम।


Varsha Ritu Poem In Hindi For Class 1

बारिश आयी छमछमछम

बारिश आयी छमछमछम

नाव बनाये मिलकर हम,

पानी में फिर उसे घुमाये

ताली बजाये फिर मिलकर हम।


Hindi Poem For Class 1

गोल गोल

मम्मी की रोटी गोल गोल,

पापा का पैसा गोल गोल,

दादा का चस्मा गोल गोल,

दादी की बिंदिया गोल गोल,

हम भी गोल तुम भी गोल

सारी दुनिया गोल मटोल।

ऊपर पंखा गोल गोल,

नीचे धरती गोल गोल,

चंदा गोल सूरज गोल,

गाड़ी का पहिया गोल गोल

हम भी गोल तुम भी गोल

सारी दुनिया गोल मटोल।


Hindi Poem For Class 1

इचक दाना बीचक दाना

एक जानवर ऐसा, जिसके दुम पर पैसा

सर पे है ताज भी, बादशाह के जैसा,

बादल देखे छम-छम नाचे

अलबेला मस्ताना इचक दाना

बोलो क्या?

मोर………….

इचक दाना बीचक दाना

दाने के ऊपर दाना, इचक दाना

छत के ऊपर मुर्गी नाचे

मुर्गा है दीवाना इचक दाना।


उम्मीद करता हु दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट “Hindi Poem For Class 1 बच्चों के लिए मनोरंजक कवितायेआपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर जरूर कीजियेगा। और हमारी वेबसाइट Askramesh.in पर आना न भूलियेगा। धन्यवाद।

Leave a Comment