Email ID Kaise Banai Jaati Hai{2023}

Email ID Kaise Banai Jaati Hai- वर्तमान डिजिटल युग में, ईमेल एक अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयुक्त संचार माध्यम है। आजकल ईमेल व्यक्तिगत और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। ईमेल आईडी एक विशिष्ट ईमेल खाते को पहचानने के लिए एक अद्वितीय पहचान है जिसका उपयोग ईमेल संचार करते समय किया जाता है। ईमेल आईडी का बनाना और उसे प्रबंधित करना बड़ी सरलता से किया जा सकता है और इस लेख में हम आपको Email ID Kaise Banai Jaati Hai के बारे में बताएंगे।

Email ID क्या है?

Email ID का मतलब एलोक्ट्रॉनिक मेल होता है। जब भी कोई व्यक्ति अपना मैसेज एलोक्ट्रॉनिक माद्यम से भेजता है तो उसे ईमेल कहते है। जब आप अपनी बात को किसी और के साथ शेयर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मेल का उपयोग करते हो तो आपको एक ईमेल एड्रेस की जरुरत होती है जिसे ही Email ID कहा जाता है।

ईमेल आईडी से ही आपकी पहचान होती है ईमेल आईडी आप अपने नाम की या फिर अपने बिज़नेस के नाम की भी बना सकते हो जैसे [email protected], या [email protected] इस तरह की आईडी ही ईमेल आईडी कहलाती है। 

इसके साथ ही आपको अपने ईमेल आईडी का एक पासवर्ड भी सेट करना होता है जिससे आप अपने ईमेल को कही पर भी लॉगिन कर सकते है।

ईमेल से आप मैसेज, फोटोज, वीडियो, फाइल्स आसानी से भेज सकते है। अगर आप किसी दूसरे के पास ये चीजे भेज रहे है तो आपको उसकी भी ईमेल आईडी पता होना जरुरी है। तभी आप उसको ये फाइल्स भेज पाओगे।

दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई भी स्मार्टफोन नहीं है जो बिना ईमेल या गूगल अकाउंट के बिना चलाया जा सके। जब आप अपने किसी भी सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहेंगे तो आप देखेंगे की ईमेल आईडी की जरुरत हर एक प्लेटफार्म में होती है।

Email ID Kaise Banai Jaati Hai?

Gmail सेवा का चयन करे-

आपका पहला स्टेप यह होगा की आपको अपने फ़ोन में Gmail एप्लीकेशन में जाना है। Gmail बेहद लोकप्रिय हैं और उपयोगकर्ताओं को उच्च उपयोगिता और सुरक्षा प्रदान करती हैं।

फ्री में ब्लॉग बनाने का तरीका-

नया Email अकाउंट कैसे बनाये

  • आपको अपना Gmail एप्लीकेशन ओपन कर लेना है। या अपने गूगल पर सर्च करे https://mail.google.com
  • ओपन करने के बाद आपको लेफ्ट कार्नर पर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है।
  • आपको थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन में जाना है।
  • Add Account पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने कई ऑप्शन होंगे आपको Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    Email ID Kaise Banai Jaati Hai
  • आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा (नीचे चित्र देखे)
    Email ID Kaise Banai Jaati Hai
  • आपको Create Account पर जाना है। और For Myself चूज कर लेना है।
  • आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि कुछ व्यक्तिगत जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपने ईमेल Id बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा आपको इसमें अपने नाम से ईमेल बना सकते और उसके कुछ संख्या भी ऐड करे और बिना स्पेस के नाम लिखे। जैसे- Rameshchandra123 बस आपको इतना ही लिखना है बाकि @gmail.com अपने आप आपके ईमेल पते के आगे लग जायेंगे।
  • फिर आपको एक पासवर्ड सेट कर देना पासवर्ड थोड़ा यूनिक रखे ताकि आपके जीमेल में कोई लॉगिन ना कर पाए। फिर से दोबारा अपना पासवर्ड डाले।
  • बस इतना करते ही आपका जीमेल अकाउंट बन जायेगा। आपको सारे टर्म्स एंड कंडीशंस को Allow कर देना है।

Email ID के उपयोग

आपकी Email ID सक्सेस्स्फुल्ली बन चुकी है अब आप इसका उपयोग कई तरीको से कर सकते हो।

सन्देश भेजे

ईमेल का मुख्य उपयोग संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए होता है। आप अपने दोस्तों, परिवार या सहयोगियों को ईमेल के जरिए संदेश भेज सकते हैं और उनसे संदेश प्राप्त कर सकते हैं।

how to forward email from gmail to another account in Hindi

फाइल भेजे

आप ईमेल के माध्यम से फ़ाइलें भी भेज सकते हैं, जैसे कि चित्र, वीडियो, दस्तावेज़ आदि। फ़ाइलें अटैच करने से आप बड़े आकार की फ़ाइलें भी आसानी से भेज सकते हैं।

साइट या अप्प्स में साइन अप करे

ईमेल आईडी आपके लिए ऑनलाइन साइन अप के लिए भी उपयोगी होता है। आप वेबसाइटों पर पंजीकरण करने के लिए अपने ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं और विभिन्न सेवाओं को उपयोग करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

सतर्क रहे

अज्ञात यूज़र्स से आने वाले ईमेल या लिंक्स को खोलने से बचें। ऐसे मेल को स्पैम होने का खतरा होता है जो आपके डेटा को चोरी कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Email ID Kaise Banai Jaati Hai)

दोस्तों आज हमने सीखा की “Email ID Kaise Banai Jaati Hai” और साथ ही हमने सीखा की ईमेल आईडी का उपयोग कैसे करे। मुझे आशा है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी ये इनफार्मेशन मिल सके। और अगर आपने मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

FAQs


ईमेल आईडी बनाने के लिए कितना समय लगता है?

ईमेल आईडी बनाना एक कुछ ही मिनटों में संपन्न हो सकता है। सर्वाधिकता में, आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी प्रदान करनी होगी और एक पासवर्ड चुनना होगा।

ईमेल आईडी को हैक होने से कैसे बचाएं?

अपने ईमेल आईडी की सुरक्षा के लिए सक्रिय रहें, सावधानी बरतें, सतर्क रहें और फ़ाइलें अटैच करने से पहले उनकी प्रामाणिकता की जांच करें।

ईमेल आईडी को पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?

यदि आप अपने ईमेल आईडी के पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आपको अपने ईमेल सेवा प्रदाता की वेबसाइट पर जाकर “पासवर्ड रीसेट” विकल्प का उपयोग करके नया पासवर्ड बना सकते हैं।

एक व्यक्ति के नाम से कितनी ईमेल आईडी बना सकते हैं?

आमतौर पर, एक व्यक्ति एक ईमेल सेवा प्रदाता से एक ही नाम के कई ईमेल आईडी बना सकता है, लेकिन यह ईमेल सेवा प्रदाता पर भी निर्भर करता है।

ईमेल आईडी को डिलीट करने के बाद उसके संदेश कहां जाते हैं?

जब आप अपने ईमेल आईडी को डिलीट करते हैं, तो उसके संदेश और आपके ईमेल बॉक्स से सभी जानकारी हटा दी जाती है।

उम्मीद करता हु दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह “Email ID Kaise Banai Jaati Hai” पोस्ट आपको पसंद आया होगा। पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा। और अगर कुछ सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछियेगा। धन्यवाद।

Leave a Comment