Dream11 Grand League winning tips in Hindi 2023

Dream11 Grand League winning tips in Hindi

Dream11 Grand League winning tips रोजाना करोड़ो लोग अपना लक Dream11 पर आजमाते है। Dream11 के ग्रैंड प्राइस 1 करोड़ रूपए के साथ अपनी किस्मत आजमाते है ग्रैंड लीग आम तोर पर बड़े होते है और इनमे टीमें भी बहुत अधिक होती है इनमे प्रथम स्थान प्राप्त करना बहुत मुश्किल होता है

Dream11 पर ग्रैंड लीग जितना वास्तव में आसान नहीं है क्योकि आप कई अन्य कुशल खिलाड़ियों के मुकाबले में आ रहे है और आपको टीमों और खिलाड़ियों को समझदारी से परखना होता है हलाकि कुछ ऐसी रणनीति है जो एक Dream11 ग्रैंड लीग में आपकी सफलता की सम्भावनाओ को बड़ा सकती है | इसलिए हम आपको बताएंगे की Dream11 Grand League winning tips in Hindi  आप कैसे ड्रीम 11 पर ग्रैंड लीग कैसे जीत सकते है ?

Dream11 Grand League winning tips

आप ये भी पढ़ सकते है –

1.Take Risky Players in your team  

नए प्लेयर्स (डेब्यू): जब नए खिलाड़ियों को एक टीम में शामिल किया जाता है, तो विरोधी खिलाड़ियों को उनका सामना करने में बहुत कम अनुभव होता है और वे गलतिया भी करते है जैसे की जब कोई नया गेंदबाज गेम में आ जाता है तो विरोधी टीम को उसकी गेंदबाजी का कुछ अंदाजा नहीं होता है इसका मतलब यह हुआ की बल्लेबाज गलतिया करते है और अपनी पारी में जल्दी आउट हो जाते है |

लोकल प्लेयर्स : याद रखे की स्थानीय भारतीय खिलाड़ियों को रन बनाने की या अच्छा प्रदर्शन करने की प्यास होती है क्योकि उनका लक्ष्य भारतीय टीम को दिखाना होता है की इन खिलाड़ियों में आंतरिक दबाव में प्रदर्शन करने की समता है | ऐसे खिलाड़ियों पर जोखिम लेने से Dream11 ग्रैंड लीग में उच्च स्कोर करने के लिए अच्छे खिलाडी साबित हो सकते है |

Dream11 Grand League winning tips in Hindi

परसेंटेज सिलेक्शन : ग्रैंड लीग में उच्च स्कोर करने के लिए हमारी अगला कदम होगा एक बड़े खिलाडी को छोडना | जिसका चयन दर बहुत  अधिक है , और अगर वह केवल बल्लेबाज या केवल गेंदबाज है, तो उसे अधिक टीमों में छोड़ दे |

लेजेंड्स : legend खिलाडी हर मैच में अच्छा नहीं खेलते है वास्तव में वह वैकल्पिक दिनों में ही अच्छा खेलते है उन्हें अपनी टीम में रखने से कभी- कभी जोखिम भी हो सकता है आप कभी भी नहीं जान सकते की वो कब विस्फोट कर सकते है जो आपको Dream11 ग्रैंड लीग में उच्च स्कोर करने में मदद कर सकते है |

Dream11 Grand League winning tips in Hindi

2.Never miss Consistent players  

विराट कोहली , A B Devilliers, ट्रेंट बोल्ट जैसे कुछ आल टाइम फेवरेट है उनकी कमी कभी न खलेगी क्योकि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले और प्रतिबध्द खिलाडी है | इसके आलावा कभी भी पुराने खिलाड़ियों के बारे में भावनात्मक रूप से न सोचे वे प्रसिद्ध है पर वे चुनने लायक नहीं है |

3.Frontline Batsman 

एक ओपनर बैट्समैन को ले उन्हें स्कोर करने के लिए अधिक स्वतंत्रता और स्थान मिलता है | मध्य और निचे कर्म के बल्लेबाज तेजी से रन बनाते है  कभी- कभी इनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है इसलिए आपको कम अंक मिलते है | आप इनको कभी भी मिस नहीं क्र सकते |

4.Wicket taking Bowler. 

विकेट लेने वाले गेंदबाज पर नजर रखे एक गेंदबाज विकेट लेने पर आपको 25 पॉइंट्स देता है जो की 20 रन के बराबर होते है आप हर बार विकेट लेने वाले बॉलर को ले सकते है अगर यह पिच बोलिंग पिच है तो आप और अधिक बॉलर को ले सकते है |

5.Odd-favoring team 

एक ऐसी टीम बनाने का मतलब है जो विसम टीम का पक्ष लेगी, जैसे की इंग्लैंड और आयरलैंड के बिच मैच होना है | और हर कोई यह कहता है की आयरलैंड से बेहतर टीम इंग्लैंड है लेकिन आप एक ऐसी टीम बना सकते हो जो आयरलैंड का पक्ष लेती है इससे आयरलैंड को जीत मिलने की स्थिति में मदद मिलेगी इससे आप जित भी सकते है |

6.Last minute announcements 

सुनिश्चित करे की आप जानते है की कौन से खिलाडी खेलने जा रहे है और सुनिश्चित करे की एक घायल या दरकिनार खिलाडी का चयन न करे | खेल सुरु होने से अंतिम के कुछ मिंटो में ऐसी चोट की घोसड़ायें आती है , आपको मैच में नजर रखनी होती है और इस तरह की अपडेट की तलाश करनी होती है |

जबकि पर्तिस्पर्धी होना महत्वपूर्ण है यह याद रखना भी महत्वपूर्ण है की काल्पनिक खेल मजेदार होने के लिए है | जितने की कोसिस में बहुत ज्यादा न फसे और खेल का आनंद लेना याद रखे।

Leave a Comment