blogging se kitna paisa milta hai

blogging se kitna paisa milta hai या फिर ब्लॉग्गिंग से हम कितने पैसे कमा सकते है ये सवाल हर किसी के मन में तो जरूर आता होगा इसलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके है जिनसे पैसे कमाए जा सकते है। ब्लॉग्गिंग में अलग-अलग विषय पर ट्रेफिक के हिसाब से भी कम ज्यादा पैसे मिलते है। इस लेख में मैं आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके और blogging se kitna paisa milta hai के बारे में बताऊंगा।

यह लेख पुराने और नए ब्लॉगर दोनों के लिए उपयोगी है क्योकि नए ब्लॉगर को पता ही नहीं होता है की ब्लॉग्गिंग से कितने तरीको से पैसे कमाए जा सकते है और कितने पैसे कमाए जा सकते है। और पुराने ब्लोग्गेर्स को भी इन तरीको को जानना चाहिए क्योकि इनमे आप काम करके भी पैसे कमा सकते है और कितने कमा सकते है इस लेख में मैं आपको बताऊंगा।

ब्लॉग्गिंग क्या होती है?

ब्लॉग्गिंग वह काम है जो हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर करते है जिसमे वेबसाइट बनाने से लेकर उसके आर्टिकल लिखने और उसका SEO करने और उस आर्टिकल को गूगल में रैंक करने और उसमे ट्रेफिक लाने और उस ट्रेफिक को मोनेटाइज करके पैसे कमाने तक का कार्य ब्लॉग्गिंग से कहलाता है।

कुछ पुराने  ब्लोग्गेर्स ब्लॉग्गिंग से लाखो या फिर करोडो रूपए महीने के कमाते है जैसे की हर्ष अग्रवाल जी, पवन अग्रवाल जी और सतीश कुशवाहा जी और भी कई सरे ब्लोग्गेर्स है जो ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लाखो रूपए तक महीने में कमाते है।

लेकिन जो नए ब्लोग्गेर्स है वो इस दुविधा में रहते है की आजकल blogging se kitna paisa milta hai या ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकते है। तो मैं आपको इस लेख में बताऊंगा की blogging se kitna paisa milta hai और ये भी बताऊंगा की कितने तरीको से आप पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग से कमाई कैसे होती है

क्या आप भी जानना चाहते है की blogging se kitna paisa milta hai तो यह जानने से पहले आपका यह जानना जरुरी है की ब्लॉग्गिंग से कमाई कैसे होती है और ब्लॉगिंग से कमाई करने के क्या-क्या तरीके है। तभी आप आसानी से समझ पाएंगे की आप इन बताये गए तरीको का यूज़ करके आप ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकते है।

पिछली पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 11 तरीको के बारे में बताया था इन्ही 11 तरीको पर काम करके एक ब्लॉगर पैसे कमाता है। इन तरीको से आपको कितना पैसा मिलता है आईये जानते है।


  • Google AdSense या किसी दूसरे एड्स नेटवर्क से- आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense के एड्स लगाकर कमा सकते हैं। जब लोग आपके ब्लॉग के एड्स पर क्लिक करते हैं, आपको उसके लिए पैसा मिलता है। Google AdSense से 1000 पेज व्यू पर 1 से 5 डॉलर तक मिलते है और क्लिक और इम्प्रैशन से भी पैसे मिलते है।

  • Affiliate  Marketing- आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं। जब कोई आपके द्वारा प्रमोट किये गए प्रोडक्ट को खरीदता है। तो आपको कमीशन मिलता है। एफिलिएट मरिकेटिंग में 1000 पेज व्यू पर 5 से 10 डॉलर और प्रोडक्ट पर 1 से 200% तक कमीशन मिलता है।

  • Sponsored post- अगर आपके ब्लॉग पॉपुलर है, तो कम्पनीज आपसे कांटेक्ट करके अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रचार करने के लिए पाय कर सकती हैं। ब्लॉग के ट्रेफिक के हिसाब से आपको कंपनी द्वारा पैसे मिलते है मिनिमम 100$ से लेकर के 500$ तक।

  • Backlink देकर- आप किसी दूसरे के ब्लॉग को अपनी साइट से बैकलिंक दे सकते है इसमें भी ब्लॉग के ट्रेफिक के हिसाब से पैसे मिलते है मिनिमम 50$ से 100$ तक।

  •  Guest Posting करके- गेस्ट पोस्टिंग से भी आप मिनिमम 50$ से 100$ तक पैसे चार्ज कर सकते हो। ये आपके ब्लॉग की क्वालिटी पर आधारित होता है।

  • ब्लॉग सेल्ल करके- आप अपने ब्लॉग को सेल्ल भी कर सकते हो आपका ब्लॉग लाखो या फिर करोड़ो रूपए में बिक सकता है। इसको कोई लिमिट नहीं है।

blogging se kitna paisa milta hai

दोस्तों यहां तक आपने ब्लॉग्गिंग क्या है और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जाना लेकिन अब आपके मन से सवाल आ रहा होगा की blogging se kitna paisa milta hai या ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते है। तो आपको इन सभी तरीको को ध्यान से पढ़ना होगा की किस तरीके में कितना पैसा मिलता है।

तो आईये अब हम यहां ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के एक-एक तरीके के बारे विस्तार से जानेंगे। किस तरीके में आपको कितना पैसा मिलेगा और कितना मिलेगा के बारे में जानेंगे।

1. Google AdSense या किसी दूसरे एड्स नेटवर्क से

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का जो मुख्य जरिया Google AdSense या दूसरे Ads Network है। इसलिए ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हर एक ब्लॉग पर एड्स लगाए जाते है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए।

लेकिन आप लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की blogging se kitna paisa milta hai तो इसका जवाब यह है की ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का कोई फिक्स अमाउंट नहीं है क्योकि हर कोई एड्स नेटवर्क पेज व्यूज पर अलग-अलग प्रकार से पैसे देते है। जैसे-

  • ब्लॉग पर ट्रेफिक के हिसाब से पैसे मिलते है कम पेज व्यूज पर कम पैसे और ज्यादा पेज व्यूज पर ज्यादा पैसे आपको एड्स नेटवर्क देते है।
  • आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक कहा से आ रहा है इससे भी पैसे कम या ज्यादा मिलते है। जैसे आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रेफिक आ रहा है या सोशल मीडिया से, या आपके ब्लॉग पर किस देश से ट्रेफिक आ रहा है इस पर भी डिपेंड करता है की आपको पैसे कम मिलेंगे या ज्यादा।

ब्लॉग्गिंग में सभी ब्लोग्गेर्स को एकसमान पैसे नहीं मिलते है हिंदी ब्लॉग में प्रति एक क्लिक पर $0.03 से लेकर $0.20 या अधिक से अधिक $0.50 CPC तक मिल सकता है।

उदहारण के लिए- यदि आपके ब्लॉग में एक दिन में 1000 व्यूज आते है और उनमे से आपको 100 क्लिक्स आते है आपको CPC $0.20 मिलता है तो आपके एक दिन की इनकम 20$ होगी।

2. Affiliate Marketing से

Google AdSense के बाद ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका Affiliate Marketing है। Affiliate Marketing से आप Google AdSense से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग में Affiliate Marketing करने के लिए आपको उसी तरह का ब्लॉग बनाना पङेगा जैसे किसी प्रोडक्ट के बारे में लिखना उसका रिव्यु और उसके फायदे नुकसान के बारे में ही लिखना पङेगा तभी आपको Affiliate की सेल्ल आएगी।

इसमें आप कितना पैसा कमा सकते है ये टोटल प्रोडक्ट के कमीशन पर आधारित होता है हर एक प्रोडक्ट पे अलग-अलग कमीशन रेट होते है तो उस हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

उदाहरण के लिए- अगर आप ऐमज़ॉन के प्रोडक्ट का एफिलिएट करते है तो आपको एक प्रोडक्ट पर 1% से 20% तक कमीशन मिलता है अगर आपने 500 रूपए का प्रोडक्ट बेचा और उसमे अगर आपको 5% कमीशन मिलता है तो आपको 25 रूपए मिलेंगे। अगर उसी प्रोडक्ट में आपको 20% कमीशन मिलता है तो आपको सीधे-सीधे 100 रूपए मिल जायेंगे। जिनते अधिक प्रोडक्ट आप सेल्ल करवाएंगे उतने अधिक पैसे आप कमाएंगे।

Sponsored post से

ब्लॉग से पैसे कमाने का एक और सबसे बेहतरीन तरीका Sponsored post है। आप अपने ब्लॉग पर Sponsored post करके पैसे कमा सकते है। यह तरीका आपके लिए तब काम करेगा जब आपका ब्लॉग थोड़ा सा पॉपुलर हो जायेगा और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रेफिक आने लगेगा।

आपको Sponsored post करने का कितना पैसा मिलेगा ये तो इस बात पे डिपेंड करता है की आपके ब्लॉग पर कितना ट्रेफिक है और कितना पॉपुलर है। Sponsored post से आप 1000 रूपए भी कमा सकते है और 100000 रूपए भी कमा सकते है। यह आपके ब्लॉग के ऊपर डिपेंड करता है।

Sponsored post पर कितना पैसा मिलता है ये तो उसी क्लाइंट से पता लगेगा Sponsored post करने से पहले आप लोगो की बातचीत होगी और ब्लॉग की पॉपुलैरिटी और ट्रेफिक के हिसाब से एक फिक्स अमाउंट निर्धारित होगा। उसी हिसाब से आपको पैसा मिलेगा।

उदाहरण के लिए- आपके ब्लॉग पर अगर 50000 महीना का ट्रेफिक है तो आपको 50$ से 80$ तक Sponsored post के पैसे मिलेंगे।

Backlink देकर

Backlink वो तरीका है जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इसका मैन पॉइंट यह है की इसमें आपको अपने ब्लॉग की क्वालिटी और ट्रेफिक बहुत ज्यादा मैटर करता है।

आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रेफिक और क्वालिटी कंटेंट होगा आपको बैकलिंक के ऑफर आएंगे। इसमें अमाउंट आपके और क्लाइंट के बातचीत पर ही निर्धारित होता है।

इसी प्रकार आपके पोस्ट पर जितना अधिक ट्रेफिक होगा आपको बैकलिंक देने से उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

उदाहरण के लिए- यदि आपके पोस्ट पर महीना के 200000 के करीब ट्रेफिक आता है तो आप अपने क्लाइंट से 100000 तक कमा सकते है सिर्फ एक बैकलिंक से इतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।

Guest Posting करके

Guest Posting करके आप उतने ज्यादा तो नहीं पर है पैसे जरूर कमा सकते है। Guest Posting को पैसे कमाने का उतना बढ़िया जरिया कोई नहीं मानता है चंद पैसो के लिए आप पूरा का पूरा ब्लॉग किसी के लिए थोड़ा न लिखोगे।

Guest Posting करके आपको 1000 रूपए से लेकर 2500 रूपए तक मिल सकते है और इसमें आपको पूरा का पूरा एक ब्लॉग लिखना पड़ेगा दूसरे के लिए इसलिए Guest Posting को पैसे कमाने के लिए एक बढ़िया तरीका नहीं माना जाता है।

ब्लॉग सेल्ल करके

अगर आपको SEO के बारे में नॉलेज हो जाती है और आप अपने नए ब्लॉग को रैंक करने की समता रखते है तो आप ब्लॉग को सेल्ल करके भी पैसे कमा सकते है। एक ब्लॉग सेल्ल करके आपको 50 लाख से 1 करोड़ तक का प्रॉफिट हो सकता है।

आपने एक ब्लॉग सेटअप किया उसमे आप महीने के 500000 ट्रेफिक लेके आने में सफल हो जाते है तो आप अपने ब्लॉग को बेच सकते है। ब्लोग्स बहुत महंगे बिकते है। हाल ही में कुछ साइट्स 200000$ यानी 15000000 रूपए में बिका था इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ब्लॉग्गिंग में कितना पैसा है।

ब्लॉग सेल्ल करने के लिए सबसे मशहूर साइट Flippa.com है इस साइट में आप अपने ब्लॉग को, डोमेन नाम को, अपनी कोई सर्विस को सेल्ल कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने का सफर-

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा सफर है जिसमें समय और मेहनत की आवश्यकता होती है। अगर आप अपने पैशन को फॉलो करते हैं और कंसिस्टेंट तरीके से काम करते हैं, तो आप ब्लॉग्गिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं। याद रहे की प्रारम्भ में कम कमाई हो सकती है लेकिन धीरे धीरे आपकी मेहनत रंग लाएगी।

ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे मिलते है?

जब लोग आपके ब्लॉग के एड्स पर क्लिक करते हैं, आपको उसके लिए पैसा मिलता है। Google AdSense से ब्लॉग्गिंग में 1000 पेज व्यू पर 1 से 5 डॉलर तक मिलते है और क्लिक और इम्प्रैशन से भी पैसे मिलते है। एक बात बता दे की इसमें पैसे मिलने की एक लिमिट नहीं है इसमें आपको 0.5 डॉलर भी मिल सकता है और 5 से 10 डॉलर भी मिल सकता है।

निष्कर्ष (blogging se kitna paisa milta hai)

दोस्तों यह थी विशेष जानकारी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बारे में आपने इस लेख में पूरी जानकारी पढ़ी की blogging se kitna paisa milta hai या ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते है जिसमे हमने ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 5 तरीको के बारे में बताया की किस में कितना पैसा हम कमा सकते है।

उम्मीद करता हु दोस्तों ये जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी जिसमे आपके काफी कुछ सिखने को मिला होगा जिससे आप और भी बेहतर तरीके के समझ पाए होंगे की blogging se kitna paisa milta hai और कौन से तरीके में कितना पैसा है जिसको आप अपने ब्लॉग में यूज़ करके अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि उन लोगो तक भी ये इनफार्मेशन पहुंच सके। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है मैं आपको रिप्लाई करने और आपकी समस्या का समाधान करूँगा।

FAQs 


Q1. क्या ब्लॉग्गिंग से अच्छी कमाई की जा सकती है?

हाँ, बिलकुल! अगर आप अपने ब्लॉग में मेहनत और समय इन्वेस्ट करते हैं और आपका कंटेंट रीडर्स के लिए महत्वपूर्ण है, तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Q2. कितना समय लगता है कमाई शुरू होने में?

कमाई शुरू होने में समय लग सकता है। आपके ब्लॉग का ट्रैफिक और प्रचार पर डिपेंड करता है की आपका ब्लॉग कितनी जल्दी पॉपुलर हो सकता है।

Q3. कौन कौन से प्लेटफॉर्म्स बेस्ट हैं कमाई करने के लिए?

Google AdSense, Amazon Associates, और ShareASale जैसे प्लेटफॉर्म्स ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए पॉपुलर और प्रसिद्द हैं।

Q4. क्या ब्लॉग्गिंग एक सस्टेनेबल करियर ऑप्शन है?

जी हाँ, ब्लॉग्गिंग एक सस्टेनेबल करियर ऑप्शन हो सकता है, लेकिन इसमें समय और मेहनत लगती है। आपको रेगुलर और महत्वपूर्ण कंटेंट लिखकर अपने रीडर्स को एंगेज करते रहना होगा।

Leave a Comment