ब्लॉग शुरू करने का तरीका

आजकल इंटरनेट एक बड़ी से बड़ी जानकारी स्रोत है और विभिन्न लोग इसका उपयोग विभिन्न तरीकों से करते हैं। ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने विचारों और ज्ञान को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं। ब्लॉग शुरू करना आसान हो सकता है, लेकिन इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ अहम तकनीकों का पालन करना जरूरी है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे “ब्लॉग शुरू करने का तरीका ” और उसमें सफलता कैसे प्राप्त करे इसका भी तरीका बताएँगे।

ब्लॉग बनाने का उदेश्य-

ब्लॉग शुरू करने से पहले, आपको अपने उद्देश्य को स्पष्ट करना होगा। क्या आप ब्लॉगिंग को एक शौक, एक व्यापार, या अपने विचारों को बांटने का एक माध्यम के रूप में देख रहे हैं? अपने उद्देश्य को समझने से आपको अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट का निर्धारण करने में मदद मिलेगी।

टारगेट ऑडियंस

टारगेट ऑडियंस वो ऑडियंस है जो लिमिटेड होती है और उन्हें एक ही टॉपिक के बारे में जानना होता है। अपने ब्लॉग के लिए टारगेट दर्शक का पता करना भी महत्वपूर्ण है। आपके ब्लॉग के उद्देश्य के अनुसार, आपको अपने लेखों को लिखने का तरीका और भाषा चुनने में मदद मिलेगी। जैसे- कोई एक पर्सन है जो आई फ़ोन के बारे में जानना चाहता है तो वो उस टॉपिक को या उस ब्लॉग को पढ़ेगा जिसमे आई फ़ोन से रेलेटेड जानकारी होगी। और वह कोई और कंटेंट को नहीं पढ़ेगा व्ही टारगेट ऑडियंस है।

टॉपिक/विषय चुने-

अब जब आपके उद्देश्य और टारगेट दर्शक स्पष्ट हैं, आपको अपने ब्लॉग के टॉपिक को चुनने का समय है। अपने विषय को विस्तार से समझें और उसमें इंटरेस्ट रखें। एक इंटरेस्टेड विषय पर लिखने से आपके टारगेट ऑडियंस को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। टॉपिक चुनने के बाद जब भी आप कोई आर्टिकल लिखे तो ध्यान रहे की आप अपने टॉपिक/विषय से रेलेटेड ही आर्टिकल लिखे इससे आपकी ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी होगी।

अपने ब्लॉग को सेटअप करे-

प्लेटफार्म चुने-

अपने ब्लॉग को सेटअप करने के लिए आपको एक ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म का चयन करना होगा। विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं जैसे WordPress, Blogger, और Squarespace, जिनमें से आप अपनी आवश्यकताओं और विचारों के अनुसार एक चुन सकते हैं। मैं आपको सुझाव दूंगा की आप WordPress  पर अपना ब्लॉग बनाये यह सबसे बढ़िया और सबसे आसान प्लेटफार्म है मैं भी वर्डप्रेस पर अपने ब्लोग्स बनता हु।

एक डोमेन नाम चुने-

एक उचित और यादगार डोमेन नाम चुनना महत्वपूर्ण है। आपके डोमेन नाम से ही लोग आपके ब्लॉग को पहचानेंगे, इसलिए एक ऐसा नाम चुनें जो आपके ब्लॉग के विषय से संबंधित हो और लोगों को प्रभावित करे। अपने डोमेन को रजिस्टर करे और एक होस्टिंग ले। आसान रहेगा जब आप डोमेन और होस्टिंग एक ही कंपनी से लेंगे।

थीम चुने-

अपने ब्लॉग की थीम चुनना आपके ब्लॉग के लुक और अनुभव को प्रभावित करता है। एक आकर्षक और सुंदर थीम चुनने से आपके पाठकों को अधिक रुचि होगी और वे आपके ब्लॉग पर लौटना पसंद करेंगे। आपके लिए मैं एक फ्री थीम बताना चाहूंगा। GeneretePress यह थीम एक बढ़िया फ्री थीम और लाइटवेट थीम है जिसे आपको उसे जरूर करना चाहिए मैं भी और कई बड़े बड़े ब्लॉगर भी इस थीम को यूज करते है।

अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखे-

अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने से पहले आपको कीवर्ड रीसर्च करनी होती है ताकि आपका टॉपिक क्या है ये पता चल सके। आज के समय में हर एक टॉपिक में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है इसलिए आपको कीवर्ड रिसर्च करनी होगी और आपको Low compitition keywords  ही ढूढ़ने है ताकि आपके द्वारा लिखे पोस्ट आसानी से रैंक कर सके।

अपने ब्लॉग पर उचित और महत्वपूर्ण कंटेंट को लिखना विशेष ध्यान से काम करने वाला कठिन काम हो सकता है। लेकिन आपके पाठकों को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक सामग्री प्रदान करने से आपके ब्लॉग की लोकप्रियता में सुधार होगा।

फ्री में ब्लॉग बनाने का तरीका-

टाइटल का महत्त्व-

जो आपने  Low compitition keywords ढूढ़े है उन्हें ही आपने अपने टाइटल में लिखने है।आपके ब्लॉग में उचित टाइटल विशेष ध्यान आकर्षित करते हैं। यह यूज़र को आपके लेखों में रुचि लेने में मदद करते हैं और उन्हें आपके विषय के बारे में संक्षेप्त जानकारी प्रदान करते हैं।

ब्लॉग पोस्ट लिखे-

ब्लॉग पोस्ट्स को सरल और सुलभ भाषा में लिखना आपके यूज़र को समझने में मदद करता है और उन्हें आपके विचारों तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करता है। और ब्लॉग पोस्ट कम से कम 1000 वर्ड्स का लिखे ताकि ये SEO फ्रेंडली आर्टिकल बन सके। और कोशिश करे की अपने कीवर्ड को नैचुरली अपने पोस्ट में इन्सर्ट करने की कोशिश करे ताकि ये पोस्ट एक बढ़िया SEO फ्रेंडली आर्टिकल बन सके।

और ये भी ध्यान रहे की आपका कंटेंट ओरिजनल होना चाहिए। अपने कंटेंट को अपने से लिखो या किसी कंटेंट राइटर से लिखवा सकते हो।

अपने ब्लॉग को प्रमोट करे-

अपने ब्लॉग पोस्ट पर ट्रेफिक लाने और ट्रेफिक को बढ़ाने के लिए अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे। आप facebook, Linkdin, Qoura, जैसी साइट्स पर अपने पोस्ट को शेयर करे और ट्रेफिक पाए।

Google Search Consol  में अपने ब्लॉग को index कीजिये

ब्लॉग पर ट्रेफिक लाने के लिए सबसे पहले आपको Google Search Consol पर अपनी साइट को कनेक्ट करना पड़ता है और उसके साइट मैप को सबमिट करना पड़ता है इतना करने के बाद आपका ब्लॉग गूगल द्वारा इंडेक्स करना शुरू हो जायेगा। जब आपके ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में सबमिट होंगे तब से आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में दिखने स्टार्ट हो जायेंगे।

ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे ऐड करे-

अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करे

जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे पोस्ट हो जाये और अच्छा खाशा ट्रेफिक आने लग जाये तब आपने अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करा लेना है पैसे कमाने के लिए। आप अपने ब्लॉग के माद्यम से कई तरीके से पैसे कमा सकते है। जैसे Affilate marketing , Google Adsense के जरिये पैसे कमा सकते है। अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने और उससे पैसे कमाने के लिए आप Google adsense  का इस्तेमाल करे। Google Adsense का Approvel आपको लेना होता है और इसे अपने ब्लॉग पर Ad चलने होते है एड्स के जरिये आपको पैसा मिलता है।

बैकलिंक बनाये-

अपने ब्लॉग को बनाये रखने के लिए उसमे बैक लिंक का होना जरुरी होता है। बैकलिंक वो लिंक होते है जो किसी और साइट्स से आपको ट्रेफिक मिलता है बैकलिंक होता है। बैकलिंक बनाने के लिए आप अपने टॉपिक सम्बन्धी आर्टिकल पर जो पहले से ही गूगल में रैंक कर रहा है उस के पोस्ट में कमेंट कर सकते है। या फिर आप किसी अन्य ब्लॉगर के साथ बात करके अपने साइट के लिए बैकलिंक बना सकते है।

अपने ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाये-

ब्लॉग के रैंकिंग के लिए जरुरी होता है पेज लोडिंग स्पीड, आपको अपने पेज लोडिंग स्पीड को बनाये रखना है। अपने ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाये रखने के लिए आपको अपने इमेज को कम्प्रेस करना होगा या फिर अपने इमेज को कम से कम  50KB से कम रखने की कोशिश करे।

निष्कर्ष (ब्लॉग शुरू करने का तरीका)

ब्लॉग शुरू करना और उसे सफल बनाना आपके लिए संघर्षपूर्ण हो सकता है, लेकिन एक अच्छी योजना और उचित दिशा-निर्देशों का पालन करके आप ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। धैर्य और मेहनत से आप अपने ब्लॉग को एक प्रतिष्ठित और सफल व्यापार बना सकते हैं।

उम्मीद करता हु दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट “ब्लॉग शुरू करने का तरीका” आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है। लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment