Apple ID kaise banaye- हेलो दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की Apple ID kaise banaye एप्पल का कोई भी डिवाइस यूज़ करने के लिए एक Apple ID होनी चाहिए | अगर आप एप्पल का कोई भी डिवाइस iPhone, iPad, या फिर MacBook, या फिर एप्पल का कोई भी डिवाइस लेते है तो उसको चलने के लिए आपको एक Apple ID की जरुरत होगी।
अगर आपका एप्पल डिवाइस खोया जाता है तो उसको भी Apple id के द्वारा ही फाइंड किया जाता है | एक Apple id से आप अपने सभी एप्पल डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है इससे आपके लिए उसको मैनेज करना काफी आसान हो जायेगा | अगर आपके पास एप्पल डिवाइस नहीं है तब भी आप Apple id create कर सकते है future मे जब भी आपके पास एप्पल डिवाइस आता है तो आप उसमे लॉगिन करके उसको यूज़ कर सकते है Apple ID kaise banaye इसका कम्पलीट प्रोसेस मैं आपको बताने वाला हु।
एप्पल ID क्या है?
अप्पल आईडी एक यूजर की पहचान होती है जो एप्पल के सभी प्रोडक्ट जैसे आईपैड, आईफोन, मैकबुक, आदि में एकत्र करती है। यह उपयोगकर्ता को अपने उत्पादों और सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देती है और सुनिश्चित करती है कि सभी उपकरणों को एक समान तरीके से समन्वित रूप से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।
Apple ID kaise banaye
एक Apple ID क्रिएट करने के लिए आपको इस वेबसाइट में जाना होगा appleid.apple.com में जाना होगा | इसमें आप क्रिएट your Apple ID में क्लिक करना होगा।
- इसमें आपको अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालना होगा जो भी आपको रखना है आप यह पर टाइप करेंगे उसके नीचे आप अपना कंट्री नाम डालेंगे और अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डालेंगे |
- उसके बाद आप अपनी कोई भी एक ईमेल ID डाल देंगे यही आपकी नई एप्पल ID बन जाएगी इसके बाद आप अपना एक पासवर्ड डाल देंगे उसके बाद आप अपना एक मोबाइल नम्बर डाल देंगे |
- एप्पल की और से यदि आपको कोई अनाउंसमेंट चाहिए या फिर अपडेट चाहिए तो आप इन दोनों को टिक कर देंगे या फिर uncheack कर देंगे फिर आप ये captcha टाइप करेंगे फिर आप कंटिन्यू करेंगे |
- फिर आपकी ईमेल ID पर एक कोड आया होगा वो कोड आप यहां पर डालेंगे फिर कंटिन्यू कर देंगे
- फिर आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP सैंड किया जायेगा जो आप यहां पर डालकर कंटिन्यू कर देंगे
- Apple ID आपकी क्रिएट हो जाएगी आप इस ID को एप्पल की किसी भी डिवाइस में यूज़ कर सकते है
Apple ID क्रिएट करके आप iCloud में भी लोग इन कर सकते है iCloud एप्पल की एक सर्विस है iPhone का जो भी डाटा बैकअप में होता है वो बैकअप iCloud में ही रहता है
आप iCloud.com में आएंगे और साइन इन करेंगे जो आपकी Apple id डालेंगे जो आपकी ईमेल id है अब वो ही Apple id बन चुकी है और निचे आप पासवर्ड दाल देंगे
- फर्स्ट टाइम में इसमें आपको टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना होता है फिर आपको two factor authentications कोड सैंड किया जायेगा आप यह पर डालेंगे अगर ये आपका ही कंप्यूटर है तो आपको आप इसे trust कर देंगे अगर ये आपका कंप्यूटर नहीं है तो आप इसको not now में क्लिक कर देंगे
- iCloud में आपको फ्री स्पेस मिलता है | वो देखने के लिए आप three dot पर क्लिक करेंगे इसमें आप your iCloud स्पेस में क्लिक करेंगे इसमें आपको जितना स्पेस मिला होगा वो दिखता है ये बहुत ही सिक्योर है और इसमें आप अपना कोई भी डाटा और डॉक्यूमेंट सेव कर सकते है
- Icloud में आप अपना कोई भी डाटा अपलोड कर सकते है आप यह अपलोड करके भी अपलोड कर सकते है और आप अपनी एप्पल डिवाइस से भी अपलोड कर सकते है इसमें आप नोट्स बना सकते है और एक्स्ट्रा सीट बना सकते है और pages बना सकते है जैसे की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड है ऐसे ही एप्पल की तरफ से pages आता है आपके एप्पल डिवाइस में जितने भी कॉन्टेक्ट्स है वो आप कंटेंट्स पर क्लिक करके देख सकते है और आप नोट्स और pages भी देख सकते है कोई एक्सेल शीट आपने बनाई है तो आप उसे भी देख सकते है
- iCloud में आपका कौन सा प्लान है वो आप इधर से देख सकते है कितना स्टोरेज हमने यूज़ किया है वो भी आप इधर से देख सकते है और आप यहां से अपना डाटा रिकवर कर सकते है
- iCloud पर आपको कौन से डाटा का बैकअप रखना है वो आप अपने डिवाइस पर सेलेक्ट कर सकते है आप सेटिंग पर आएंगे और iCloud पर क्लिक करेंगे तो आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट का बैकअप रखना है आप यहां पर इनेबल कर सकते है
फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाये पढ़ने के लिए क्लिक करे –
- एक Apple ID से कौन कौन से डिवाइस कनेक्टेड है वो आप यही पर देख सकते है आप सेटिंग्स पर आएंगे और Apple ID पर क्लिक करेंगे तो आप यहां पर देख सकते है एक Apple ID से कौन कौन से डिवाइस कनेक्टेड है तो आप इस तरह से आप एक Apple ID क्रिएट करके उसको यूज़ कर सकते है।
एप्पल ID के उपयोग
- एप्पल आईडी के माध्यम से आप आसानी से एप्पल एप्प स्टोर से अपने Iphone में विभिन्न अप्प्स और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं। आपके पास एक आईडी होने से, आपको अपने फ़ोन की ज़रूरत के हिसाब से उपयुक्त अप्प्स आसानी से मिल जाएंगे।
- आईक्लाउड आपके आईफोन के डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है। आप अपने आईक्लाउड में फ़ोटो, वीडियो, संपर्क्स, नोट्स, आदि को सेव कर सकते हैं, जो कि एप्पल आईडी के माध्यम से एक यूजर के डिवाइस पर साइन इन करते ही सिंक हो जाएगा।
- एप्पल आईडी से आप वेब सर्विसेज़ जैसे ईमेल, कैलेंडर, नोट्स, आदि का उपयोग कर सकते हैं। एप्पल ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष ईमेल और अन्य उपकरणों का समर्थन करते हुए, एप्पल आईडी को एक संवेदनशील और उदार प्लेटफ़ॉर्म बना दिया है।
- एप्पल आईडी एक बहुत ही सुरक्षित और विश्वसनीय पहचान है जो आपके devices और डेटा को सुरक्षित रखती है। एप्पल आईडी उपयोगकर्ताओं को एक अन्यायपूर्ण पहचान से बचाती है जिससे आपके उपकरणों को अनधिकृत पहुंच से बचाया जा सकता है।एप्पल आईडी खो जाने की स्थिति में, आप आईक्लाउड से अपने डेटा को रीस्टोर करके अपने डाटा को वापस प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आप ट्व-स्टेप-वारीफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से भी अपने आईडी को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Apple ID kaise banaye)
दोस्तों हमने इस लेख में जाना की Apple ID kaise banaye एप्पल आईडी एक शक्तिशाली और सुरक्षित पहचान है जो एप्पल के सभी devices को एक साथ संबोधित करती है। इसके माध्यम से, आप अपने फ़ोन, आईपैड, मैकबुक, आदि को सही तरीके से सिंक्रनाइज़ कर सकते हैं और अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। एप्पल आईडी को बनाना और उपयोग करना बहुत ही आसान है, और यह आपको स्मार्टफोन उपयोग के लिए एक स्थायी पहचान उपलब्ध कराता है।
उम्मीद करता हु दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह “Apple ID kaise banaye” पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या एप्पल ID निशुल्क है?
हां, एप्पल आईडी बनाना पूरी तरह से निःशुल्क है। आप अपने एप्पल उपकरण पर एक नए आईडी बना सकते हैं बिना किसी भी शुल्क के।
क्या एप्पल आईडी बनाना सुरक्षित है?
हां, एप्पल आईडी बनाना सुरक्षित है। एप्पल आईडी बनाने के लिए आपको सुरक्षित ईमेल आईडी और पासवर्ड चुनना होता है, जिससे आपके उपकरण और डेटा की सुरक्षा होती है।
क्या मैं एक ही आईडी को अनेक उपकरणों पर उपयोग कर सकता हूँ?
जी हां, आप अपने एप्पल आईडी को अनेक उपकरणों पर उपयोग कर सकते हैं। यह आपके डेटा को सभी उपकरणों में सिंक्रनाइज़ करने में मदद करता है।
क्या एप्पल आईडी को हटा देने से मेरा डेटा भी हट जाएगा?
हां, जब आप अपने एप्पल आईडी को हटा देते हैं, तो आपका डेटा भी साथ में हट जाता है। इसलिए अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने डेटा को बैकअप करना सुनिश्चित करें।
क्या मैं एक ही आईडी के साथ अपने मित्रों को फ़ोन कर सकता हूँ?
हां, आप अपने एप्पल आईडी के साथ अपने मित्रों को फ़ोन कर सकते हैं। एप्पल आईडी के माध्यम से आप फ़ोन कॉल करने, मैसेज सेंड करने, फ़ोटो भेजने, आदि कर सकते हैं। आपके मित्र भी एप्पल आईडी का उपयोग करके आपसे अपने एप्पल उपकरणों पर कनेक्ट हो सकते हैं।