अंत तक साथ देने वाला मित्र वह होता है जो हमेशा अपने मित्र के साथ रहता है। चाहे परिस्तिथिया कितनी भी कठिन क्यों न हो। वह मित्र के सुख-दुःख में हमेशा साथ देता है।
अंत तक साथ देने वाला मित्र का पर्यायवाची शब्द मित्र, साथी, सहचर, संगी, यार, दोस्त, बंधु, मित्रवृंद, सालेह आदि होते है। दोस्तों इस लेख में हम दोस्त के पर्यायवाची शब्द कितने होते है दोस्त के पर्यायवाची शब्दों का अन्य वाक्य प्रयोग के बारे में जानेंगे।
पर्यायवाची शब्द किसे कहते है?
पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते है जिनका अर्थ एक ही होता है लेकिन लिखने और पढ़ने में अलग अलग होते है पर्यायवाची शब्द कहलाते है। इन्हे समानार्थी शब्द भी कहते है। जैसे- मित्र और दोस्त दोनों अलग-अलग शब्द है लेकिन इनका अर्थ एक ही है और इनकी लिखावट और उच्चारण अलग-अलग है।
दोस्त का पर्यायवाची शब्द हिंदी में
दोस्त का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित है-
- मित्र
- साथी
- यार
- बंधु
- संगी
- सखा
- मित्रवृंद
- हितैषी
- सालेह
- मीत
- सहचर
- साझीदार
इन्हे भी पढ़े-
दोस्त के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग
1. मेरा “यार” बहुत ही नटखट है।
2. मेरे “साथी” के बिना मेरा जीवन अधूरा है।
3. रोहन और मोहन एक दूसरे के बचपन के “मीत” है।
4. तारक मेहता और जेठालाल एक दूसरे के परम् “मित्र” है।
5. रमेश सभी का “हितैषी” है।
6. मेरे “सहचर” के साथ मुझे गप्पे मरना बहुत अच्छा लगता है।
7. मेरे “दोस्त” मेरे लिए बहुत खास है।
इन्हे भी पढ़े-
- 1 se 100 के बीच मे कोन सी संख्या है जिसका उल्टा करने पर संख्या दोगुनी हो जाए
- संस्कृत में फूलों के नाम 10
- आंखों का तारा मुहावरे का अर्थ
- अ से ज्ञ तक बाराखडी
- अ से ज्ञ तक वर्णमाला और अ से ज्ञ तक दो-दो शब्द
उम्मीद करता हु दोस्तों आपके ये पोस्ट पसंद आयी होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।