आत्मकथा सुनाने के सन्दर्भ में “अभी समय भी नहीं” ऐसा कवि क्यों कहता है?

आत्मकथा सुनाने के सन्दर्भ में “अभी समय भी नहीं” ऐसा कवि क्यों कहता है?

आत्मकथा सुनाने के सन्दर्भ में कवि कहता है की अभी आत्मकथा सुनाने का उपयुक्त समय नहीं है अभी मेरा जीवन अत्यंत कस्टमय रहा है। मैं किसी प्रकार अपनी उन पीड़ाओं को थोड़ा भूल पाया हु तुम आत्मकथा सुनाने की बात कहकर उन पीड़ाओं को पुनः जागृत करके मुझे क्यों कष्ट प्रदान करना चाहते हो। मेरी उन व्यथा-कथाओ को यदि मोन ही रहने दो तो अच्छा है।

Releted Questions

स्मृति को पाथेय बनाने से कवि का क्या आशय है?

‘उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊं, मधुर चांदनी रातों की’- कथन के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?

कवि आत्मकथ्य लिखने से क्यों बचना चाहता है?

Leave a Comment