आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र
अपने प्रधानाचार्य को आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र।
या
अपने मूख्यड्यापक को छात्रवृत्ती स्वीकृत करने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
सेवा में,
मुख्याध्यापक
मान्धाता बालक विद्यालय
हरिद्वार
विषय- आर्थिक सहायता/निशुल्क प्रवेश के लिए प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन है की मैं आपके विद्यालय का पुराण छात्र हूँ। इस वर्ष मैं कक्षा 9 में पढ़ रहा हूँ। गतवर्ष पिताजी के आकस्मिक निधन के उपरान्त हमारे घर की आर्थिक स्तिथि बिगड़ गयी है। मेरी माताजी अधिक पड़ी-लिखी नहीं है। वे सिलाई का कार्य करके किसी प्रकार घर का खर्चा चला रही है। बड़ी बहन के स्वास्थ्य पर दो साल से बराबर खर्च हो रहा है। हम बहुत परेशान है।
मैं विद्यालय का प्रतिभाशाली छात्र रहा हूँ। शैक्षिक एवं इतर गतिविधियों में मैं विद्यालय का प्रतिनिधित्व करता रहा हूँ और अनेक पुरस्कार भी मैंने प्राप्त किये है। यदि मेरी पढ़ाई रुक जाती है तो मेरे परिवार का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।
मेरी इच्छा है की मैं पढ़ाई पूरी करके कोई रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त करू, जिससे मेरी माताजी की व परिवार की आर्थिक समस्या सुलझे। आपसे विनती है की आप छात्रवृत्ति प्रदान करके विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश देकर मुझे पढ़ाई जारी रखने का अवसर प्रदान करे।
मैं जीवनभर आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रविंद्र रावत
कक्षा- 9
रोल नंबर- ********
दिनांक- 16 जून 2023
इन्हे भी पढ़े-