2023 में Blogging se paise kaise kamaye

आज हम बात करेंगे Blogging se paise kaise kamaye दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना काफी आसान हो गया है बस आपको सही तरीका आना चाहिए और पैसे कमाने के कई सारे तरीके है उनमे से आज मैं आपको  Blogging se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपको काफी ईमानदारी से काम करना होगा और काफी धैर्य रखना होगा और खासकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए काफी धैर्य की आवश्यकता होती है। ब्लॉग्गिंग में मेहनत काफी ज्यादा है और पैसे भी। बस आपको धैर्य के साथ काम करना होता है।

यदि आप गूगल में Blogging se paise kaise kamaye के बारे में सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर आये है आपको इस लेख में ब्लॉग्गिंग से रेलेटेड काफी जानकारी मिलेगी इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ना है ताकि आप ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी बातें जान सके और इससे अच्छे खासे पैसे कमा सके।

ब्लॉग्गिंग कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन ब्लॉग्गिंग में उसी को सफलता मिलती है जो अपना यूनिक कंटेंट लिखता है और पोस्ट करता है। ब्लॉग्गिंग में अगर आपको भी सक्सेसफुल बनना है तो आपको अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट लिखना होगा। मैं आपको बताना चाहूंगा दोस्तों की आप कॉपी, पेस्ट वाली tecnique का इस्तेमाल कभी न करे। कॉपी, पेस्ट का इस्तेमाल करके आप कंटेंट तो लिख लेंगे पर आपका ब्लॉग गूगल में कभी भी रैंक नहीं करेगा। अगर आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा तो आप पैसे कमाने के बारे में भूल ही जाईये।

ब्लॉग्गिंग करने के लिए कुछ जरुरी चीजे

यदि आपने ठान ली है की अब मुझे ब्लॉग्गिंग ही करनी है तो मैं आपको कुछ जरुरी चीजे बताऊंगा जिससे आपको ब्लॉग्गिंग करने में आसानी होगी।

  • आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर अगर आपके पास ये भी नहीं है तो आपके पास मोबाइल फ़ोन तो जरूर होना चाहिए।
  • आपके पास इंटरनेट होना चाहिए।

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के तरीके-

यदि आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है और आपके पास में बजट नहीं है तो आप Blogger.com से भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है जिससे आपका एक भी पैसा नहीं लगता है। Free me blogging kaise kare इस पर भी मैंने पूरा एक आर्टिकल लिखा है आप इसे भी जरूर पढियेगा।

और दूसरा तरीका यह है की यदि आप ब्लॉग्गिंग करने में बहुत ज्यादा सीरियस है तो आप थोड़ा सा पैसा खर्च करके भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है। आप WordPress के जरिये से भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है लेकिन इसमें आपको होस्टिंग और डोमेन लेने के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत होती है।

Blogging se paise kaise kamaye

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप महीने के हजारो, या लाखो रूपए तक कमा सकते हो। आज मैं आपको कुछ तरीको के बारे बताऊंगा जिससे आप ब्लॉग्गिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। इस Blogging se paise kaise kamaye लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Blogging se paise kamane ke tarike

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनकी मदद से आप महीनो के हजारो या लाखो रूपए तक कमा सकते हो। यदि मेरे द्वारा बताये गए इन सभी तरीको को ध्यान से पढ़कर इनमे से किसी भी तरीके को अपना आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आईये जानते है Blogging se paise kamane ke tariko के बारे में

1. AdSense 

आपने Google AdSense का नाम तो जरूर सुना होगा। google AdSense काफी पुराना और काफी भरोसेमंद प्लेटफार्म है जो पब्लिशर्स को ब्लोग्गेर्स को पैसे कमा के देता है। Google AdSense पैसे कमवाने का एक बहुत ही बढ़िया जरिया है। Google AdSense आपके आर्टिकल या ब्लॉग पर एड्स दिखता है जैसे ही कोई यूजर आपके ब्लॉग पर दिखाए गए एड्स पर क्लिक करता है तो आपको Google AdSense द्वारा आपको 67% और अपना खुद 33% रख लेता है।

2. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बढ़िया जरिया है जिससे आप पैसे कमा सकते हो। आपको Amazone, Flipkart और ClickBank, और भी कई तरह के टूल पर भी एफिलिएट प्रोग्राम्स होते है। जैसे वेबसाइट से एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना होता है और उसके बाद आपको इन साइट से प्रोडक्ट के लिंक्स को शेयर करना है अगर आपके शेयर किये हुए लिंक से कोई भी व्यक्ति कुछ खरीदता है तो आपको उसके खरीदने पर 10% तक का कमीशन मिल जाता है।

बस आपको इन प्रोडक्ट का लिंक अपने ब्लॉग या आर्टिकल में दे देना है और कोई भी व्यक्ति उस लिंक के कुछ भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है अगर आप एक दिन में 10 या 20 प्रोडक्ट भी बिकवाते है तो आपको अच्छा खासा पैसा बन जाता है।

 3. Content Writing

अगर आप एक ब्लॉगर हो तो जाहिर सी बात है आपको लिखना तो आता ही होगा या फिर आप एक कंटेंट राइटर हो तो आपको ब्लॉगर बनने के चांसेज होते है। एक ब्लॉगर को कंटेंट लिखना तो जरूर ही आता है अगर आपके ब्लॉग से जब तक पैसे नहीं बन रहे है तब तक आप दुसरो के लिए कंटेंट राइटिंग भी कर सकते हो। आप या तो किसी ब्लॉगर के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हो या फिर किसी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखो जिसको कंटेंट राइटर की जरुरत है। कंटेंट राइटिंग करने के लिए आप Fiverr, Upwork, Freelancer जैसे वेबसाइट का यूज़ काम ढूढ़ने के लिए कर सकते हो।

अगर आपको कंटेंट राइटिंग का काम मिल जाता है तो आप 20 पैसे से लेकर 1.50 रुपये तक पर शब्द तक चार्ज कर सकते हो। इस काम से आप महीने के 20 हजार से लेकर 60000 हजार तक पैसे कमा सकते है।

4. Blog Development For Other

अगर आप एक ब्लॉग बनाना भी आता ही होगा और ब्लॉग को वर्डप्रेस में सेटअप करने भी आता होगा। तो ब्लॉग डेवलपमेंट आप दुसरो के लिए कर सकते हो। एक ब्लॉग डेवलपर आराम से एक ब्लॉग बनाने के लिए एवरेज 5 से 10 हजार रूपए तक चार्ज करते है। ब्लॉग डेवेलोपमेन्ट भी आप Fiverr, Upwork, Freelancer, साइट में जाकर के अपनी एक प्रोफाइल बना के क्लाइंट से बात करके उनके लिए ब्लॉग सेटअप कर सकते है और महीने के लाखो रूपए तक कमा सकते है।

5. SEO Optimization

जो ब्लॉगर होता है न उसे SEO करना भी आता ही है। SEO (Search Engine Optimization) जो की ब्लॉग को या आर्टिकल को रैंक करने में मदद करता है। SEO में काम करने का मतलब आपको मेटा टैग में काम करना होगया या फिर इमेज में ऑल्ट टैग लगाना हो गया या फिर इंटरनल लिंकिंग हो गया ये सारी चीजे SEO में होती है। यही सब दुसरो के लिए करने के लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हो। SEO एक्सपर्ट बनके भी आप पैसे कमा सकते हो।

6. Speed Optimization

अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको पता ही होगा गूगल में रैंक होने के लिए पेज की स्पीड बहुत मायने रखती है। गूगल में रैंक करने के लिए स्पीड का होना बहुत जरुरी है। पेज स्पीड को पता करने के लिए आप PageSpeedInside और GTmatrix जैसे साइट्स का इस्तेमाल कर सकते है। इन साइटों में अपना डोमेन नाम डेल और आपको ये पूरी डिटेल दे देंगे बस आपको उन्ही प्रोब्लेम्स को सोल्वे करना है। और लोग उनके स्कोर को 90+ करने के लिए 5 से 10 हजार रूपए तक चार्ज करते है।

7. Web Stories

दोस्तों आपने वेब स्टोरी का नाम तो जरूर सुना ही होगा क्यों आजकल वेबस्टोरी काफी प्रचलन में है। अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप एक बार वेब स्टोरी जरूर तरय करे। वेबस्टोरी में 8 से 10 इमेज या फिर वीडियो की स्लाइड्स होती है उसे ही वेबस्टोरी कहते है। वेबस्टोरी से 5 से 10 हजार डॉलर तक लोग पैसे कमा रहे है। वेबस्टोरी अभी नया नया है इसलिए गूगल इसमें भर भर के ट्रेफिक दे रहा है। आपको इसको एक बार जरूर ट्राई करना है। इसकेलिए आपको अपने वर्डप्रेस में एक प्लगइन web Stroy इनस्टॉल करना है जिससे आप वेबस्टोरी को बना सकते है।

8. Paid Reviews/ Sponser

पेड reviews में आपको कंपनी एक प्रोडक्ट भेजती है और सायद पैसे भी देती है आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में एक पूरा आर्टिकल लिखना होता है। उसी को ही पेड Reviews कहते है। बस आपको उस प्रोडक्ट के बड़े में लिखना है पैसे के पैसे मिल जाते है और प्रोडक्ट भी फ्री में मिल जाता है।

9. Guest Post / Link Placing

गेस्ट पोस्ट मतलब की हम जब कोई आर्टिकल किसी और ब्लॉग पर लिखवाते है और उससे लिंक लेते है उसे ही गेस्ट पोस्ट कहते है। और किसी दूसरे ब्लॉग से लिंक लेना बैकलिंक कहलाता है। बैकलिंक या गेस्ट पोस्ट के लिए आप 100$ से लेकर के 500$ तक चार्ज कर सकते हो। महीने में अगर आप 2 बैकलिंक या गेस्ट पोस्ट भी देते हो तो आप 20000 तक आराम से पैसे कमा सकते हो।

10. Website Flipping

आप जब ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने लगते है तो आपको वेबसाइट बेचने के ऑफर्स आने लगते है। इससे यह मतलब है की अगर आप अपनी वेबसाइट, डोमेन, या ब्लॉग, को बेचना चाहते है तो आप उसे Flippa.com में जाकर के भी बेच सकते है। जैसे की आप पिछले एक साल से 500$ एक महीने में अपने ब्लॉग से कमा रहे हो तो आप उस वेबसाइट को 30 गुना ज्यादा प्राइस में बेच सकते हो।

इस तरह से आप अपने मल्टीप्ल डोमेन्स में काम कर के उन्हें बेच कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। ऐसा इंडिया में बहुत लोग कर रहे है। ऐसा करके एक लड़के ने 275000$ एक वेबसाइट को बेच कर के कमाए। सतीश कुशवाहा जी ने अपने यूट्यूब चैनल में इनके बारे में बताया हुआ है आप जाकर के चेक कर सकते है।

11. Domain Investing

डोमेन इन्वेस्टिंग का मतलब है की बहुत से डोमेन नाम पहले से ही खरीद लिए जाते है ताकि भविष्य में अगर कोई कंपनी बने तो वो हमारी डोमेन नाम को ले इस विचार से अगर डोमेन ले तो हम उसे कई लाख डॉलर में बेच सकते है। जैसे NFTS.com बिका था 15 मिलियन डॉलर में। दोस्तों आप सोच भी नहीं सकते की डोमेन नाम कितने महंगे बेचे जाते होंगे। डोमेन इन्वेस्टिंग थोड़ा सा रिस्की हो सकता है पर इसमें प्रॉपर सर्च करके अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है।

निष्कर्ष (Blogging se paise kaise kamaye)

दोस्तों मैंने आपको Blogging se paise kamane के 11 तरीके बताये है इनमे से किसी में भी आप मन लगाकर काम करते है तो आप 1 लाख महीना तो आराम से कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग एक ऐसा रास्ता है जहा आप अपनी इंटरस्ट और पैशन के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते है। और ये भी याद रखे की सफलता के लिए मेहनत और टाइम दोनों देना जरुरी होता है।

इन्हे भी पढ़े-

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)


Q1. क्या मुझे ब्लॉग्गिंग के लिए टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए?

नहीं टेक्निकल नॉलेज का होना जरुरी नहीं है। लेकिन बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए।

Q2. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है।

सफलता पाने में समय लग सकता है, लेकिन कंसिस्टेंसी और डेडिकेशन से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Q3. क्या मैं मल्टीप्ल नीचेस पर ब्लॉग चला सकता हूँ?

हाँ, लेकिन एक निच पर फोकस करना जनरलली अच्छा होता है क्यूंकि आपको ऑडियंस का क्लियर टारगेट मिलेगा।

Q4. क्या मैं फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकता हूँ?

हाँ, आप फ्री प्लेटफॉर्म्स जैसे ब्लॉगर से शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन खुद का डोमेन लेना बेहतर होता है।

Q5. ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकता हूँ?

आपके एफ्फोर्ट्स और स्ट्रेटेजीज पर डिपेंड करता है, लेकिन कुछ महीनो में से लेकर सालों तक लग सकते हैं पैसे कमाने में।

Leave a Comment