How to set caller tune in Jio {2023}

How to set caller tune in Jio अगर आप भी चाहते है फ्री में जिओ सिम में कॉलर ट्यून लगाना तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए मैं आपको बताऊंगा की आप फ्री में जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते है। आज मैं आपको दो आसान तरीके बताने वाला हु। पहला तरीका है जिओ अप्प द्वारा कॉलर ट्यून लगाना और दूसरा तरीका है सावन अप्प द्वारा कॉलर तूने लगाना आइये जानते है-

My jio App द्वारा कॉलर ट्यून कैसे लगाए? (How to set caller tune in Jio app)

How to set caller tune in Jio

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से my Jio app डाउनलोड कर लेना है।
  • इसमें आपको अपने जिओ नंबर से लॉग-इन कर लेना है।
  • जब होमपेज आ जायेगा तो आपको थोड़ा स्क्रॉल कर लेना है और आपको एक ऑप्शन मिलेगा Jio tune का इसमें आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सांग्स आ जायेंगे आपको अपने मन पसंदीदा गाना को कॉलर tune में सेट कर सकते है।

जिओ सावन अप्प द्वारा कॉलर ट्यून सेट करे-

How to set caller tune in Jio

  • आपको प्ले स्टोर से my Jio saavan App को डाउनलोड कर लेना है।
  • अपने Jio saavan app पर जिओ नबमेर से लॉग-इन कर ले।
  • इस अप्प को ओपन करते ही आपके सामने कई गाने आ जायेंगे आपको उसके बगल में आपने वाले थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने जिओ कॉलर ट्यून लगाने का ऑप्शन आ जायेगा।
  • सेट अस Jio tune पर क्लिक करते ही आपका सांग caller  tune में लग जायेगा।

उम्मीद करता हु दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह How to set caller tune in Jio लेख आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आया तो इस लेख को शेयर कीजिये अपने दोस्तों के साथ। लेख को पढ़ने और शेयर करने के लिए धन्यवाद।

इन लेखो को भी पढ़िए-

फ्री में ब्लॉग बनाने का तरीका-

विन्डोज़ 10 पीसी में स्क्रीनशॉट कैसे ले-

Leave a Comment