free me blog banane ka tarika

अगर आप भी जानना चाहते है free me blog banane ka tarika तो आप सही जगह पर आये है। आज मैं आपको फ्री में ब्लॉग बनाने का ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप ब्लॉग बनाके महीनो के लाखो रूपए तक कमा सकते हो। ब्लॉगर पर आप फ्री में एक प्रोफेशनल ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है और उसे मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग क्या होता है?

ब्लॉग को हिंदी में “वेब लॉग” या ब्लॉग कहते है। यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होता है जिसमे व्यक्तिगत या व्यापारिक विचार, ज्ञान, कहानिया, समाचार, टिप्स और ट्रिक्स, या और भी कई विषयो पर लेखो को साझा किया जाता है। ब्लॉग आमतौर पर एक सामूहिक रूप में प्रकाशित पोस्टो का एक संग्रह होता है। जिन्हे “ब्लॉग पोस्ट” या “ब्लॉग आर्टिकल” कहा जाता है।

ब्लॉग शुरू करने के फायदे-

  • नेटवर्किंग- एक ब्लॉग आपको अपने व्यापारिक और व्यक्तिगत नेटवर्क को निर्माण करने का अवसर देता है। आप अन्य ब्लोगरो, विचारशील लोगो और अपने चैत्र के नेटवर्क में जुड़ सकते है। और उनसे सहयोग सयोजन या आपसी समर्थन प्राप्त कर सकते है।
  • व्यापारिक अवसर- अगर आप व्यापारिक रूप से ब्लॉगिंग करना चाहते है तो एक ब्लॉग आपको व्यापार के अवसर प्रदान करता है। आप अपने ब्लॉग के माद्यम से अपना विज्ञापन और सहयोगी प्रचार कर सकते है। सम्बंधित प्रोडक्ट और सेवाओं की बिक्री कर सकते है। और स्पोंसर करने के लिए अवसर प्राप्त कर सकते है।
  • ज्ञान और अनुभव साझा करना- अपने ब्लॉग के माद्यम से आप अपने विषय में ज्ञान और अनुभव साझा कर सकते है। इससे आप अपने ऑडियंस को मदद कर सकते है। उन्हें सम्बंधित जानकारी प्रदान कर सकते है और उनके सवालो का उत्तर दे सकते है।
  • ब्लॉग को मोनेटाइज करे- आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है। इसके लिए आपको Adsense का अप्प्रोवेल लेना होता है अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।

फ्री में नया ब्लॉग शुरू करने का तरीका (free me blog banane ka tarika)

एक डोमेन का चयन करे-

डोमेन किसी भी वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है। जब भी आप किसी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए अपने ब्राउज़र पर कोई यूआरएल टाइप करते है तो वो उस वेबसाइट का डोमेन नाम होता है। जैसे की आप हमारी वेबसाइट तक पहुंचना चाहेंगे तो आप ब्राउज़र पर टाइप करेंगे askramesh.in तो आप इस वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच जाओगे। जो आपने askramesh.in टाइप किया है यही डोमेन नाम है।

किस तरह का डोमेन नाम खरीदना चाहिए?

अब बात करेंगे की आप को किस तरह का डोमेन नाम खरीदना चाहिए। कुछ डोमेन TLD (Top level Domain) होते है। जैसे .Com, .in, .net और .org आते है। डोमेन नाम चूज करते वक्त आपको दो चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

  • आपका डोमेन इजी होना चाहिए ज्यादा बड़ा या याद रखने में मुश्किल नहीं होना चाहिए।
  • आपको हमेशा TLD (Top level Domain) ही खरीदना चाहिए। जैसे .Com, .in, .net और .org अगर आप इंडिया में अपना ब्लॉग को चलना चाहते है या टारगेट कंट्री इंडिया है तो आप तब ही .in डोमेन ले अन्यथा न ले।  और आप एक एक्सटेंशन और ले सकते है .CO

ब्लॉग को सेटअप करने का तरीका-

एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चयन करे-

फ्री में एक ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म Blogger.com है। जिसमे आप अपना फ्री में एक पूरा ब्लॉग सेट कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।

अपनी वेबसाइट को सेट-अप करे-

  • अपनी वेबसाइट को सेट-अप करने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com में आ जाना है।
  • Create your Blog पर क्लिक करना होगा और अपनी Gmail से लॉगिन करके पासवर्ड डाल देंगे।
    free me blog banane ka tarika
  • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का टाइटल डालना होगा जो भी आपको अपने ब्लॉग का नाम रखना है वो आप यहां पर डालेंगे। जैसे की हम यहां पर डालेंगे रमेश Chandra इसके बाद Next कर देंगे।
    free me blog banane ka tarika
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस डालना होगा जो भी आप चाहते है की आप के ब्लॉग का एड्रेस हो जैसे की हम यहां पर डालेंगे rameshguru0 अगर ये अवेलबल होगा तो आपको ये एड्रेस मिल जायेगा। अब आपका डोमेन हो जायेगा rameshguru0.blogspot.com अगर आप चाहे तो आप अपना कस्टम डोमेन भी यूज़ कर सकते है जैसे rameshguru.com लेकिन उसके लिए आपको एक डोमेन नाम लेना होगा और उसको अपने blogger.com  के साथ कनेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको डिस्प्ले नाम डालना होगा की आप अपने रीडर्स के लिए क्या नाम शो करना चाहते है।
  • इसके बाद Finish पर क्लिक कर देंगे।

ब्लॉग में थीम बदले-

  • ब्लॉग में थीम सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज है जिससे ब्लॉग का डिज़ाइन बेहतर होता है। Blogger.com के थीम उतने अच्छे नहीं है इन्हे कोई भी यूज़ नहीं करता है। बल्कि अलग से डाउनलोड करके यूज़ करते है। इसके लिए हम इस https://gooyaabitemplates.com/ इस वेबसाइट पर आएंगे और आप यहां पर free blogger tamplates पर क्लिक करेंगे और अपने पसंदीदा अनुसार एक टेम्पलेट डाउनलोड कर लेंगे। आप इस टेम्पलेट्स का प्रीव्यू चेक करके डाउनलोड कीजियेगा।  डाउनलोड करने के बाद आप उस फाइल को unzip करेंगे और आपको सिर्फ XML Document वाली फाइल ही सेलेक्ट करनी है।
  • अब आपको अपनी थीम को Blogger.com में अपलोड करनी है इसके लिए आपको थीम पर क्लिक करना होगा और कस्टमाइज के दाहिने और क्लिक करना होता है और आपके सामने कई ऑप्शंस होंगे आपको रिस्टोर पर क्लिक करने के बाद अपलोड पर क्लिक करेंगे और आपको उस फाइल को सेलेक्ट करना है जो आपने डाउनलोड की थी आप देखेंगे की वो थीम यहां पर अपलोड हो जाएगी।

ब्लॉग में विजेट जोड़े-

अपने ब्लॉग में विजेट जोड़े जैसे की अपनी एक हैडर मेनू बनाये उसमे मल्टीप्ल कैटोगरी जोड़ सकते है। और आप अपना एक साइडबार बना सकते है। एक फुटर मेनू बना सकते है।

अपने ब्लॉग में कंटेंट लिखने का तरीका-

अपना एक टॉपिक चुने-

अपने ब्लॉग में कंटेंट लिखने से पहले आपको अपना एक टॉपिक सेलेक्ट कर लेना है आपको एक ऐसा टॉपिक चुनना है जिसको लोग  बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हो और उसके बारे में आपको जानकारी हो। अगर आपको उस टॉपिक पर जानकारी नहीं है तो आप थोड़ा बहुत खोज बीन करके अपने टॉपिक पर एक बढ़िया सा आर्टिकल लिख सकते है।

Tubebuddy क्या है-

ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका-

  • सबसे पहले आपको अपना टाइटल लिखना होता है। टाइटल का मतलब है जिस टॉपिक पर भी आप आर्टिकल लिख रहे है वो टाइटल होता है।
  • टाइटल लिखने के बाद नीचे आप उस टॉपिक का इंट्रोडक्शन देंगे और बताएंगे की आप आगे इस टॉपिक के बारे में क्या बताने वाले है।
  • पोस्ट लिखते वक्त आप हैडिंग का यूज़ अच्छी तरह से करे। और अपने आर्टिकल को छोटे-छोटे पेराग्राफ में लिखे, और आपको मुख्य टॉपिक को बोल्ड लैटर में लिख लेना है ताकि आपकी पोस्ट काफी अट्रेक्टिव दिखे।
  • आपको इमेजेज का यूज़ करना है या फिर आप वीडियो का यूज़ भी कर सकते है। ताकि आपकी पोस्ट और ज्यादा अट्रेक्टिव लगे और इस बात का ध्यान रखे की आपकी इमेज और वीडियोस उस टॉपिक से रेलेटेड हो।
  • अब आपको अपनी पोस्ट की थोड़ी बहुत SEO कर लेनी है।
  • अब आपकी पोस्ट बनकर तैयार हो चुकी है अब आपको सेटिंग में जाकर लेबल ऐड करना है और डिक्रिप्शन ऐड करना है और फिर आप पब्लिश पर करे।

फ्री ब्लॉग पर ट्रेफिक लाने के तरीके-

अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक लाने के लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है।

  • आप अपने सोशल मीडिया जैसे Linkdin, Facebook, twitter, instagram, pintrest, जैसी साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाकर और अपने नेटवर्क को बढ़ाकर उनमे अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते है और एक अच्छा खासा ट्रेफिक पा सकते है।
  • आप अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने के लिए अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना सकते है जिसमे आप अपने डिस्क्रिप्शन में अपनी साइट का लिंक देकर खूब सारा ट्रेफिक ले सकते है।
  • Qoura.com एक question आंसर साइट है। आप Qoura.Com पर भी अपना एक स्पेस बनाकर उसमे अपनी साइट का लिंक दे सकते है और वह से भी खूब सारा ट्रेफिक ले सकते है।
  • आप अपनी साइट पर ट्रेफिक लेन के लिए दूसरे किसी के भी रेलेटेड टॉपिक पर लिखे आर्टिकल पर कमेंट कर सकते है। और वह से भी आप ट्रेफिक ले सकते है।

फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए-

फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए  Google Adsense एक बढ़िया तरीका है लेकिन आपको Google Adsense से पैसे कमाने के लिए Google Adsense का Approvel  लेना होता है।

Approvel मिलने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते है। जब भी कोई यूजर आपके साइट पर आएगा तो उसे एड्स दिखेंगी और आपको उस Ads के चलने और क्लिक पर पैसे मिलते है जो आपके Google Adsense account पर आते है।

आइये जानते है फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए-

  • Google Adsense या दूसरे Ads  monetization से पैसे कमा सकते है।
  • Affiliate Marketing से।
  • Blog review लिखकर
  • Sponsorship से
  • Guest Post से
  • Backlink देकर
  • course sell करके
  • Ebook बेचकर
  • Refer and Earn करके

दोस्त ये था free me blog banane ka tarika जिसमे आपने जाना की हम blogger.com की हेल्प से कैसे फ्री में ब्लॉग बना सकते है।अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा।

Leave a Comment