अगर आपके पास 1 से ज्यादा Gmail Id है और आप चाहते है की सभी Gmail ID की Email आपको 1 ही ID पर मिले तो आप ऐसा कर सकते है। कुछ लोग अपने लिए अलग-अलग Gmail ID बना लेते है जैसे लोगो के लिए पब्लिक Gmail और अपने लिए Private Gmail बना लेते है या फिर आपने एक नयी ईमेल आईडी बनाई है आप चाहते है की आपकी पुरानी ईमेल आईडी के सभी ईमेल आपको नई वाली ईमेल आईडी पर मिले आप ये सरे काम आसानी से कर सकते है। इस आर्टिकल में मैं आपको how to forward email from gmail to another account सभी इमेल्स को एक ही आईडी पर रिसीव करने का कम्पलीट प्रोसेस बताने वाला हूँ।
Gmail फॉरवर्डिंग क्या है?
Gmail फॉरवर्डिंग एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप अपने एक Gmail ID से दूसरे Gmail ID में ईमेल प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब है कि जब आपके पहले Gmail ID पर कोई नया ईमेल आता है, तो वह ईमेल स्वचालित रूप से आपके दूसरे Gmail ID पर भी पहुंचता है। यह आपको दोनों खातों के बीच संचार सुगमता प्रदान करता है और आपको एक ही स्थान पर सभी ईमेल प्राप्त करने की सुविधा देता है।
एक Gmail ID से दूसरे Gmail ID में फॉरवार्डिंग कैसे सेट करे?
- सबसे पहले आप अपने गूगल ब्राउज़र में http://mail.google.com/mail सर्च करेंगे।
- आप Gmail की सेटिंग पर जायेंगे। See all setting पर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे आपको 6 नंबर वाले ऑप्शन Forwarding and POP/IMAP पर क्लिक करना है।
- अब आपको Add a forwarding address पर क्लिक करना होगा और क्लिक करने के बाद आपको अपनी वो ईमेल आईडी डाल देनी है जिसमे आप इमेल्स को रिसीव करना चाहते है। और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने एक नया टैब आएगा इसको आप प्रोसीड करेंगे।
- आपकी ईमेल आईडी पर एक कोड सैंड किया गया है।
- अब आपको अपनी नयी ईमेल आईडी पर लॉगिन कर लेना है। इस तरह से आपको एक ईमेल मिलेगा जिसमे आपको एक कोड मिलेगा। इस कोड को कॉपी करेंगे
- कॉपी कोड को पेस्ट करके वेरीफाई करेंगे।
- वेरीफाई करने के बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे आपको दूसरे वाले ऑप्शन को क्लिक करना है। और सेव चेंज कर लेना है।
- अब आपको इमेल्स नए वाले जीमेल पर दिखाई देंगी।
- फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाये ?
- ओलिंपिक में मैडल जितने पर कितने पैसे मिलते है ?
- How to check internet speed in mobile