Tubebuddy Kya hai? एक क्रोम एक्सटैंशन है और इसको आप एंड्राइड या IOS पर भी यूज़ कर सकते है। जो यूट्यूब क्रेटर्स को काफी हेल्प करता है ग्रो होने में। ये टूल यूट्यूब क्रेटर्स को अपने वीडियोस को ऑप्टिमाइज़ करने और ऑडियंस इंगेजमेंट को बढ़ाने में मदद करता है। कीवर्ड रीसर्च, वीडियो SEO, टैग suggestion, कॉम्पिटिटर एनालिसिस और एनालिटिक्स ये सब Tubebuddy के features है।
Tubebuddy कैसे इनस्टॉल करे ?
Tubebuddy को अपने यूट्यूब चैनल पर इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे-
- सबसे पहले Tubebuddy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ।
- Signup करे या अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करे।
- Tubebuddy ब्राउज़र एक्सटेंशन को अपने ब्राउज़र पर इनस्टॉल करे।
- ब्राउज़र एक्सटेशन के डाउनलोड होने के बाद यूट्यूब वेबसाइट पर जाये और Tubebuddy आइकॉन पर क्लिक करे।
- Tubebuddy Acc0unt से लॉगिन करे और इसके फीचर का इस्तेमाल करे।
Tubebuddy का उपयोग कैसे करे ?
Tubebuddy आपको अपने यूट्यूब चैनल के मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइजेशन में मदद करता है इसके कुछ फीचर और टिप्स नीचे दिए गए है-
- कीवर्ड एक्सप्लोलर- कीवर्ड एक्सप्लोलर टूल का इस्तेमाल करके आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स, पॉपुलर कीवर्ड्स, और लौ कम्पटीशन कीवर्ड्स को खोज सकते है। इससे आप अपने वीडियोस के लिए ऑप्टीमाइज़्ड टाइटल्स, डेस्क्रिप्शन्स, और टैग्स तैयार कर सकते है, जिससे आपकी वीडियोस को सर्च रिजल्ट्स में अच्छी रैंकिंग मिलेगी।
- SEO ऑप्टिमाइजेशन- Tubebuddy आपको SEO ऑप्टिमाइजेशन में मदद करता है। आपके वीडियोस के टैग्स, टाइटल्स, डेस्क्रिप्शन्स, और thumbnails को ऑप्टिमाइज़ करने के साथ-साथ suggested टैग्स भी देता है। ये आपको अपने कॉम्पिटिटर्स के साथ compare करके बेहतर ऑप्टिमाइजेशन की सुझाव देता है।
- वीडियो प्रमोशन- Tubebuddy आपको वीडियो प्रमोशन में भी सहायता करता है। आप एक क्लिक से अपने वीडियोस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते है। इससे आपके वीडियोस को ज़्यादा लोग देखेंगे और आपका चैनल पर आर्गेनिक ट्रैफिक आएगा।
- A/B टेस्टिंग- Tubebuddy की A/B टेस्टिंग फीचर आपको अपने वीडियोस के टाइटल्स, डेस्क्रिप्शन्स, और thumbnails के परफॉरमेंस को test करने की सुविधा देता है। इससे आप अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है और ज्यादा ट्रैफिक पा सकते है ।
- एनालिटिक्स एंड रिपोर्टिंग- Tubebuddy आपको अपने चैनल की परफॉरमेंस ट्रैक करने और इम्प्रूव करने के लिए एनालिटिक्स और रिपोर्टिंग टूल्स भी प्रदान करता है। आप अपने चैनल की ग्रोथ, सब्सक्राइबर्स, और इंगेजमेंट को मॉनिटर कर सकते है और अपने फ्यूचर स्ट्रेटेजीज को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है।
- कम्पटीटर एनालिसिस- Tubebuddy आपको अपने कॉम्पिटिटर्स के स्ट्रेटेजीज और कीवर्ड के बारे में जानकरी देता है। आप इन इनसाइट्स का उपयोग करके अपने कंटेंट को उनसे बेहतर बनाने के लिए इम्प्रूवमेंट कर सकते है।
- Schedule पब्लिशिंग- Schedule पब्लिशिंग का इस्तेमाल करके अपने वीडियोस को Schedule कर सकते है, ताकि रेगुलर कंटेंट पब्लिश करने का कोनसीटेन्स Schedule मेंटेन कर सके।
वीडियो देखे-
क्या Tubebuddy फ्री टूल है?
Tubebuddy का उपयोग लिमिटेड फीचर्स के साथ मुफ्त में भी किया जा सकता है। लेकिन अगर आप एडवांस फीचर्स और Tubebuddy pro का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए मंथली या इयरली सब्क्रिप्शन प्लान्स अवेलेबल है।
क्या Tubebuddy को यूट्यूब स्टूडियो के साथ साथ इस्तेमाल किया जा सकता है?
जी हा, Tubebuddy को आप यूट्यूब स्टूडियो के साथ इस्तेमाल कर सकते है। Tubebuddy की टूल्स और फीचर्स आपको यूट्यूब स्टूडियो की एक्सिस्टिंग फंक्शनैलिटीज को enhance करने में मदद करते है। Tubebuddy का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियोस की परफॉरमेंस को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है, ऑडियंस इंगेजमेंट बढ़ा सकते है, और यूट्यूब SEO में बेहतर रैंकिंग अचीव कर सकते है।
आप इन लेख को भी पढ़ सकते है-