लहू का घूंट पीना मुहावरे का अर्थ
“लहू का घूंट पीना” मुहावरे का अर्थ है – अपमान का उत्तर तक न देना, बर्दाश्त करना।
लहू का घूंट पीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
वाक्य- रोहन ने अपनी पत्नी के धोखे को लहू के घुट पीकर सहा।
वाक्य- जब एक ईमानदार अफसर की, उससे औहदे में बड़े बेईमान अफसर ने सबके सामने बेज्जती की, तो वह ईमानदार अफसर, “जहर का घूंट पीकर रह गया”।
वाक्य- अकेला लड़का होने के कारण दया अपनी सास की कड़वी बातों को सहते हुए लहू का घूँट पीकर रह जाती है।
वाक्य- मोहन ने अपने बॉस की बेईजत्ति को लहू का घूंट पीकर सहा।
इन्हे भी पढ़े-