क्या आप जानते है की हमारे पहले आईपीएल में भी लड़ाई हुई थी भयंकर वाली लड़ाई हुई थी | आज हम बात करेंगे TOP 5 Biggest Fights in IPL History. पहले ही आईपीएल में एक खिलाडी ने दूसरे खिलाडी में मुँह में मुक्का मार दिया था और एक खिलाडी ऐसा भी था जिसने बल्ला उठा कर पटक दिया था एक खिलाडी जिसने गेंद सामने वाले खिलाडी के पर मार दी थी | 2008 में खूब लड़ाईया हुई है 2012 में और 2016 में भी खूब लड़ाईया हुई है |
आज हम आपको बताएंगे IPL इतिहास के 5 ऐसे किस्से जो आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा लड़ाई झगड़े वाले है |
Top 5 Biggest Fights in IPL History
5. Sen Warn vs Saurav Ganguly
2 बहुत बड़े खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर के जो आईपीएल के पहले सीजन में लड़ गए | तारीख थी 1 May 2008 जगह थी जयपुर Sawai Mansingh Stadium .
मैच चल रहा था कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच | पहले बल्लेबाजी राजस्थान रॉयल्स (RR) कर रही थी राजस्थान ने 196 रन रन बनाये कोलकाता नाईट राइडर्स बैटिंग करने आयी सौरव गांगुली बैटिंग कर रहे थे उन्होंने एक शार्ट मारा और ग्रीम स्मिथ ने कैच पकड़ लिया | और अंपायर ने दिया आउट लेकिन सौरव गांगुली को लगा की हम आउट नहीं है उसके बाद सौरभ गांगुली ने अंपायर को कहा उस जमाने में DRS (disison रिव्यु सिस्टम) नहीं हुआ करते थे |
ये बात सेन वारं को नागवार गुजरी सेन वारं पहले अंपायर से भिड़ते है और फिर गांगुली पर भिड़ते है | थर्ड अंपायर ने कई सरे एंजेल से चेक किया उन्हें क्लियर नहीं हुआ की सौरव गांगुली आउट है या नॉट आउट आखिर में जो बेनिफिट ऑफ़ डाउट है वो सौरव गांगुली को मिलता है उन्हें नॉट आउट दिया जाता है उसके बाद सेन वार्न ने जबरदस्त तरीके से लड़ाई की कहा की एक दिन न्याय की जीत होगी तुम फालतू में गलत काम कर रहे हो हालांकि अगले ओवर में गांगुली आउट हो गए थे और KKR ये मैच हर गयी थी | सौरव गांगुली और सेन वार्न ने कई सारे टिप्पड़ी की थी ग्रीम स्मिथ ने भी कहा आउट था सौरव गांगुली ने भी बाद में कहा की सेन वार्न के वो बिलकुल भी अधिकार नहीं की वो क्रिकेट की स्प्रीट के बारे में बात करे उन्होंने कहा मेने जो किया वो मेरे अधिकार में था अंपायर से बात करना मेरा हक है | काफी दिनों तक ये लड़ाई चली | और येTop 5 Biggest Fights in IPL History के पाचवे स्थान पर है |
4. Kieron Pollard vs Mitchell Starc
अगली लड़ाई जो है वो है कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्स के बीच ये लड़ाई जो है बहुत भयंकर वाली लड़ाई थी | उस टाइम पे मिचेल स्टार्स भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पे थे और कीरोन पोलार्ड भी अपने सर्वश्रेठ प्रदर्शन पे थे | 4 विकेट गिर गए थे और मुंबई इंडियंस (MI) के पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे होते है तभी मिचेल स्टार्स ने एक तीखी बाउंसर मारी 143 की स्पीड से पोलार्ड का सर इससे बाल-बाल बचता है | और मिचेल स्टार्स कीरोन पोलार्ड से कुछ बहस करते है और कीरोन पोलार्ड उन्हें इग्नोर कर देते है और अगली गेंद पर जैसे ही स्टार्स बोलिंग करने के लिए दौड़ते है तो कीरोन पोलार्ड सामने से हट जाते है मिचेल स्टार्स जो रन अप ले चुके थे उन्हें गुस्सा आता है और वो बॉल को फेक देते है स्टंप की तरफ दूसरी तरफ पोलार्ड को गुस्सा आता है और वो बल्ला सामने फेकने की कोशिश करते है और बल्ला निचे गिर जाता है ये मंजर जिसने देखा उसके होश उड़ गए | इस दिन कोई बहुत बड़ी घटना हो सकती थी | उसके बाद 75% जुरमाना कीरोन पोलार्ड पर लगा था और 50% मिचेल स्टार्स पर लगा | और ये भी Top 5 Biggest Fights in IPL History के चौथे स्थान पर आती है |
3. Ambati Rayudu vs Harbhajan Singh
अगली लड़ाई जो है वो है अम्बाती रायुडू और हरभजन सिंह की | हरभजन सिंह बोलिंग कर रहे होते है और सौरव तिवारी बैटिंग कर रहे होते है वो एक शार्ट मारते है वो शार्ट जाता है बॉउंड्री लाइन के पास अम्बाती रायुडू दौड़ के जाते है फुल ड्राइव लगाते है और बॉल उनके हाथ में लगकर बॉउंड्री लाइन के बाहर चली जाती है हरभजन सिंह इस को देख कर काफी नाराज हो जाते है और वो अम्बाती रायुडू को गाली दे देते है रायुडू इसको देख कर तमतमा जाते है और हरभजन की और गुस्से से चल पड़ते है यह पहली दफा था जब एक ही टीम के खिलाडी आपस में लड़ गए हो | दोनों एक दूसरे की और ऐसे चलते है मानो एक दूसरे को रेप्टा मार दे | हलाकि हरभजन ने अपने आप को संभाल लिया था और लड़ाई को शांत किया |
Is बारे में दोनों ने बाद में बाते की रायुडू ने कहा की मेने उस लड़ाई के बाद हरभजन से कई बार माफ़ी मांगी और हरभजन ने भी कहा की मने बहुत ज्यादा ओवर रियेक्ट कर दिया था मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था में रायुडू का सीनियर था कई बार बॉल मिस जो जाती है | उस दिन भी बहुत बड़ा कांड हो सकता था | और ये Top 5 Biggest Fights in IPL History के तीसरे स्थान पर आती है |
2. Gautam Gambhir vs Virat Kohli
साल 2013 था कोलकाता और बंगलुरु का मैच चल रहा था लक्ष्मीपती बालाजी बोलिंग कर रहे थे उनकी बॉल पर विराट कोहली ने एक शार्ट मारा मॉर्गन ने कैच पकड़ा उसके बाद विराट जाते है लेकिन तभी वो देखते है की बालाजी गौतम गंभीर की तरफ और गंभीर का जो जश्न मनाने का तरीका विराट को राज नहीं आता विराट तमतमा जाते है और रियेक्ट करते है गंभीर उनकी तरफ अपने टिपिकल अंदाज में आते है दोनों एक दूसरे से भिड़ने की कोशिश करते है और जबरदस्त तरीके की लड़ाई होती है ये तो गरिमत थी की रजत भाटिया वह पर मौजूद थे और दोनों को दूर किया और इन दोनों के बिच उस दिन भयंकर वाली लड़ाई हुए थी | हालांकि पोस्ट मैच के आखिरी में इन दोनों ने आपस में हाथ मिलाया और एक दूसरे को शाबाशी भी दी और ये एक अच्छी बात थी | और ये Top 5 Biggest Fights in IPL History के दूसरे स्थान पर आती है।
1. Harbhajan Singh vs Sreesanth
और पांचवी और आखिरी लड़ाई जो आईपीएल के इतिहास की जो पहले सीजन में देखने को मिली थी | सचिन तेंदुलकर जो है वो चोट की वजह से बाहर थे हरभजन सिंह को कप्तान बना दिया गया था पंजाब के खिलाफ मोहाली में ये मैच था और उस मैच में पंजाब ने हरा दिया था मुंबई इंडियंस को | हरभजन जो कप्तान बने थे वो इतने प्रेसर में थे की उन्हें कुछ समज में नहीं आ रहा था और मैच के आखिरी में उन्होंने श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया श्रीसंथ रोते हुए आये इस घटना से हरभजन सिंह की काफी बदनामी भी हुई थी | हरभजन सिंह पर उस टाइम में BCCI ने काफी बड़ा एक्शन लिया था मतबल पुरे सीजन के लिए हरभजन सिंह को banned कर दिया गया था एक भी मैच उन्हें खेलने नहीं दिया गया था और उनका 3 करोड़ के आस पास लोस्स हुआ | और इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी हरभजन सिंह पर 5 मैच पर bann लगा दिया गया था साथ ही हरभजन सिंह को वार्निंग भी दी गयी थी की फर्स्ट टाइम एंड लास्ट टाइम है अगर इसके बाद आपने ऐसी कोई भी गलती की तो आप पर परमानेंट बन्न लगा दिया जायेगा |
1 दशक के बाद श्रीसंथ ने कहा में और भज्जी पाजी एक ही टीम के खेलते थे | में उनके साथ बहुत मौज मस्ती करता था मेने उस दिन भी किया पर उनको मैच हरने की वजह से गुस्सा आया हुआ था वो शायद इतने प्रेसर में थे की वो इस बात को बर्दास्त नहीं कर पाए उन्हें ये बात राज नहीं आयी में उनका जूनियर था मस्ती करने के दौरान हम आमने सामने थे और श्रीसंथ के हिसाब से उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा था उनके हिसाब से उन्होंने मुक्का मारा था | इसी के साथ ये Top 5 Biggest Fights in IPL History के इतिहास की सबसे गन्दी लड़ाई मानी जाती है।