Whatsapp Channel Kaise Banaya Jata Hai- दोस्तों अभी तक Youtube पर चैनल बनता था, Telegram पर चैनल बनता था, फिर Instagram ने अपडेट लाया जहा आप चैनल बना सकते थे ब्रॉडकास्ट चैनल। तो दोस्तों व्हाट्सप्प भी एक नया फीचर ले के आ गया है जिसके आप व्हाट्सप्प में भी आप अपना एक चैनल बना सकते हो। तो चलिए जानते है Whatsapp Channel Kaise Banaya Jata Hai के बारे में।
Whattsapp के चैनल पर लोग आपको फॉलो कर सकते है सब्सक्राइब कर सकते है और उस चैनल पर आप अपने बारे में हर एक चीज अपडेट कर सकते हो जैसे फोटो डालना, वीडियो डालना, कोई वीडियो का लिंक डालना, अपने सोशल मीडिया का कोई भी वीडियो शेयर करना सब चीज आप यहाँ से कर सकते हो।
अगर आपके Whattsapp चैनल पर बहुत सारा ऑडियंस होगा तो आप अपना वीडियो यहाँ पर शेयर करके ज्यादा व्यूज ले सकते हो।
व्हाट्सप्प चैनल क्या है?
जिस तरह Telegram, और Instagram में ब्रॉडकास्ट चैनल बनता है ठीक उसी प्रकार व्हाट्सप्प भी एक अपडेट लेके आया जिसमे आपको व्हाट्सप्प चैनल बनाने का ऑप्शन मिलता है। अब आप व्हाट्सप्प में अपने मनपसदीदा इन्फ्लुएंसेर और न्यूज़ चैनल को फॉलो भी कर सकते है और उनके कंटेंट को व्हाट्सप्प में भी देख सकते है।
व्हाट्सप्प चैनल बनाने के लिए Criteria
दोस्तों ये थोड़ा अजीब बात है लेकिन आप या हम जैसे आम लोग व्हाट्सप्प पर चैनल नहीं बना सकते है। व्हाट्सप्प चैनल बनाने के लिए इन क्राइटेरिया को फॉलो करे।
- इस चैनल को बनाने के लिए आपको Whattsapp का Bussiness Account ओपन करना होगा मतलब की Whattsapp का ही एक Application है Whattsapp Business नाम का इसे डाउनलोड करना होगा।
- अब मैन पॉइंट यह है की आपका Whattsapp Business का Profile verify यानी ब्लू टिक होना चाहिए।
- Whattsapp Business profile verify तब होता है जब आपके नाम के आर्टिकल गूगल पे हो या आपके Instagram और facebook profile verified हो तो ही आपका Whattsapp Business Account Verify होगा।
- जब आपका Whattsapp Account Verify होगा तब ही आपको Create Channel वाला ऑप्शन मिलेगा।
Whatsapp Channel Kaise Banaya Jata Hai
Whattsapp Business App डाउनलोड करे
Whattsapp चैनल नार्मल वाले Whattsapp पर नहीं बनाया जा सकता है।सबसे पहले आपको अपने Play Store या अप्प स्टोर से Whattsapp Business App डाउनलोड कर लेना है।
लॉगिन करे
अब आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है फिर आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा उसको डाल देना है। OTP डालने के बाद आप होम पेज पर पहुंच जायेंगे।
अपडेट करे
अब आप अपने व्हाट्सप्प बिज़नेस अप्प को अपडेट करे जिससे की आपके प्रोफाइल पर चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाये।
चैनल बनाये
अब आपको होम पेज को स्क्रोल करना है और निचे की तरफ आपको एक + वाला आइकॉन देखेगा आपको इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप अपने चैनल का नाम रख ले। एक प्रोफाइल फोटो लगा ले। बस इतना करते ही पब्लिश या क्रिएट चैनल पर क्लिक करे आपका व्हाट्सप्प चैनल बन जायेगा।
किसी का भी व्हाट्सप्प चैनल कैसे ढूढ़े
सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सप्प अप्प को अपडेट कर देना है उसके बाद आप होम पेज को स्क्रॉल करते जाईये और अंत में आपको आपके मनपसंद क्रेटर्स के चैनल मिल जायेंगे आप उनके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है या उन्हें फॉलो कर सकते है।
Whatsapp Channel Kaise Banaya Jata Hai जानकारी के लिए वीडियो देखे
निष्कर्ष (Whatsapp Channel Kaise Banaya Jata Hai)
तो दोस्तों हमने इस लेख में सीखा की Whatsapp Channel Kaise Banaya Jata Hai, और व्हाट्सप्प चैनल बनाने के क्या क्राइटेरिया है। अगर आपको चैनल बनाने या कुछ समझने में दिक्क्त हो रही हो तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है। अगर आपको यहाँ लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।