हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? | कई बार ऐसा होता है की मोबाइल में हमने पैटर्न लॉक या पासवर्ड लगा दिया हो और हम भूल जाये | इसका एक ही सोल्युशन होता है लॉक तोड़ना | तो इस लेख में हम बात करेंगे की आप किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े |
में आपको बताने वाला हूँ की आप किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ सकते है | में आपको कुछ आसान स्टेप्स बताऊंगा जिससे आपको फॉलो करना है |
- सबसे पहले अपने फ़ोन को जिस फ़ोन का लॉक आपको रिमूव करना है उसको पावर ऑफ कर देना है पावर ऑफ करने के बाद आपको लगभग 1 मिनट तक उसे छोड़ देना है |
- दूसरे नम्बर आपको उसकी वॉल्यूम अप बटन और पावर बटन और होम बटन इन तीनो बटनों को आपको एक साथ प्रेस करना है ध्यान रहे की तीनो बटन एक साथ दबने चाहिए जब तक की आप रिकवरी मोड में एंटर न हो जाये | बहुत सारे स्मार्टफोन ऐसे होते है जिनमे होम बटन नहीं होता फिर आपको उसमे सिर्फ वॉल्यूम अप बटन और पावर ऑफ बटन को ही प्रेस करना है |
- उसके बाद आप जैसे ही रिकवरी मोड में एंटर होंगे आपके सामने एक एंटर फेस आएगा (नीचे चित्र देखे) |
4. उसके बाद आपको एक बार पावर बॉटन को दबाना है दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एंटर फेस आएगा (नीचे चित्र देखे)
फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाये? Read More
5. आपके सामने कई सारे ऑप्शंस होंगे आपको उनमे से wipe data/factory reset पर ही क्लिक करना होगा |
6. फिर आपके पास कई ऑप्शंस आ रहे होंगे उनमे से आपको Erase everything पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका फ़ोन 2 या 3 मिनट में restart हो जायेगा और आपके फ़ोन में जो भी लॉक लगा होगा वो हट जायेगा |
किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ने से पहले इन बातो का ध्यान रखे-
- मोबाइल का लॉक तोड़ने से पहले आपके मोबाइल में कम से कम 50% चार्ज होना चाहिए |
- अपने मोबाइल से मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड हटा ले |
- इंटरनल मेमोरी का बैकअप ले ले और इन्सटाल्ड ऍप्लिकेशन्स का भी बैकअप ले ले अगर बहुत ही जरूरी है तो क्योकि हार्ड रिसेट करने से आपका सारा देता डिलीट हो सकता है |
- किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ने में, रिसेट होने में थोड़ा टाइम लग सकता है इसलिए आपको मोबाइल में कुछ भी छेड़खानी नहीं करनी है |